लखनऊ/मथुरा.
26 जनवरी, 2018 को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी. मामले में अब लखनऊ की एनआईए अदालत ने 28 आरोपियों को दोषी ठहराया है. शुक्रवार को सभी दोषियों को सजा सुनाई जाएगी. मामले में सलीम, वसीम और नसीम को मुख्य आरोपी बनाया गया था.
https://vskbharat.com/nia-court-convicted-28-people-in-kasganj-chandan-gupta-murder-case/
कासगंज में चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में एनआईए अदालत ने 28 को दोषी करार दिया

Categories: