GBS News24 International,National डॉ0 मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय-सम्‍मान के साथ किया जाएगा अंतिम-संस्‍कार

डॉ0 मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय-सम्‍मान के साथ किया जाएगा अंतिम-संस्‍कार

डॉ0 मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय-सम्‍मान के साथ किया जाएगा अंतिम-संस्‍कार post thumbnail image

केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल ने आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि राष्‍ट्र ने एक जाने माने राजनीतिज्ञ, अर्थशास्‍त्री और प्रसिद्ध नेता को खो दिया है। बैठक में उनके निधन पर शोक प्रस्‍ताव पारित किया गया और दो मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी गई।

शोक प्रस्‍ताव में कहा गया है कि डॉक्‍टर मनमोहन सिंह ने राष्‍ट्रीय जीवन में अमिट छाप छोड़ी है। बैठक में यह भी कहा गया है कि वे वर्ष 1991 से 1996 के बीच भारत के वित्‍तमंत्री भी रहे और उनके आर्थिक सुधारों की नीति की सभी ने सराहना की है।

प्रस्‍ताव में उनकी शैक्षिक उपलब्धियों और सरकार तथा सार्वजनिक जीवन में उत्‍कृष्‍ट कार्यों का भी उल्‍लेख किया गया। डॉक्‍टर मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया जाएगा और उस दिन सभी सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक-क्षेत्र के उपक्रमों में आधे दिन का अवकाश रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

डॉ राजवर्धन सिंह परमार ने महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।डॉ राजवर्धन सिंह परमार ने महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

📜 19 जनवरी 📜 महाराणा प्रताप // बलिदान दिवस जन्म : 09 मई 1540मृत्यु : 19 जनवरी 1597 महाराणा प्रताप के पराक्रम से अकबर भी घबराता था. इसलिए युद्ध को

यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों द्वारा गिरफ्तार किए गए 13 संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों की रिहाई पर बातचीत पूरीयमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों द्वारा गिरफ्तार किए गए 13 संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों की रिहाई पर बातचीत पूरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधोनम घेब्रेयसस ने कहा है कि यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों द्वारा गिरफ्तार किए गए 13 संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों की रिहाई पर

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में यातायात व्यवस्था संभालने उतरे RSS के 16,000 स्वयंसेवक रविंद्र आर्यमहाकुंभ 2025: प्रयागराज में यातायात व्यवस्था संभालने उतरे RSS के 16,000 स्वयंसेवक रविंद्र आर्य

रिपोर्ट: रविंद्र आर्य प्रयागराज महानगरप्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के