पश्चिम बंगाल के राशीदाबाद ग्राम पंचायत की प्रधान लवली खातून की पहचान का मामला तूल पकड़ रहा है
दावा किया जा रहा है कि वह बांग्लादेशी हैं और अवैध तरीके से भारत में आई हैं
लवली का असली नाम नासिया शेख है, वह बगैर पासपोर्ट के भारत पहुंची थीं और यहां उन्होंने अपनी सारी पुरानी पहचान को मिटा दिया था
उन्होंने पिता का नाम बदलकर शेख मुस्तफा कर दिया था
दस्तावेजों में यही नाम दर्ज है, उन्हें साल 2015 में वोटर कार्ड मिला और साल 2018 में जन्म प्रमाण पत्र मिला
रिपोर्ट के अनुसार, लवली के पिता का असली नाम जमील बिस्वास है।