रायबरेली (उत्तर प्रदेश) महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सरसोई मजरा गांव में एक हर महुआ पेड़ पर दोनों पक्ष ने किया विवाद राम अवध मोर्य निवासी उपरोक्त ने बताया कि यह पेड़ उनका है जो गाटा संख्या 3513 में वर्षों से खड़ा था मंगलवार को अनुराग चौधरी मोनू तिवारी मंसाराम आशीष नाथ संजय और शिवकुमार ने जबरन पेड़ को कटवाना शुरू कर दिया जब पेड़ मलिक राम अवध में मना किया तो प्रतिपक्षी गण गाली गलौज करने लगे राम अवध में गाली गलौज करने से मना किया तो प्रतिपक्षी मारपीट पर आमादा हो गए यहां तक पक्षी ने राम अवध को जान से मारने की धमकी भी दिया तभी पीड़ित राम अवध में 112 नंबर पर सूचना दिया जिसके बाद मौके पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया
पीड़ित राम अवध का कहना है कि प्रतिपक्षी गण आए दिन झगड़ा करने पर उतारू रहते हैं यह सब किसी से डरते नहीं है इसी दबंगई के दम पर पक्षी करने पीड़ित राम अवध का पेड़ जो महुआ का है उसे कटवा डाला
पीड़ित राम अवध में लिखित रूप से कोतवाली महाराजगंज में प्रतिपक्षी गण के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग किया पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दिया पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही का भरोसा पीड़ित राम अवध को दिया इस घटना से ग्रामीणों में रोज है ग्रामीणों का कहना है की इन दबंगों के साथ दंड मिलना चाहिए पीड़ित राम अवध को न्याय पीड़ित को दंड नहीं दिया गया तो इसी तरह हर किसी को परेशान करते रहेंगे
बेखौफी से चला हरा पेंड पर आरा मालिक के मना किए जाने पर दी गई जान से मारने की धमकी

Categories: