एक के बाद एक धड़ाधड़ विकेट गिर रहे हैं। इनकी समझ नहीं आ रहा है कि रोयें भी तो रोयें कैसे ? कोई सिर टिकाने के लिए कंधा नहीं मिल पा रहा।*
*विकेट नंबर 1 :— भारतीय अर्थव्यवस्था को आघात पहुंचाने और मोदी सरकार को अस्थिर करने के लिए हिडन हिडेनबर्ग *ने झूठी रिपोर्ट बनाई गौतम अडानी को घसीटा, राहुल गांधी कांग्रेस ने इस मुद्दे पर महीनों संसद नहीं चलने दी !!!*
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के पहले ही हिंडनबर्ग ने अपने आप को दिवालिया घोषित कर कंपनी बंद कर दी है।
*विकेट नंबर दो :—- *कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का विकेट गिरा ! जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका की शह पर बहुत ऊधम मचाया था।* “*खालिस्तानी आंदोलन” *को हवा दी और खालिस्तान के माध्यम से पंजाब में किसान आंदोलन को खड़ा करने के लिए कनाडा से भारी मात्रा में आर्थिक सहायता मिली और भारत को आर्थिक रूप से, राजनीतिक रूप से अस्थिर करने के पूरे प्रयास भारत में बैठे राहुल गांधी जैसे लोगों ने उनका साथ दिया । अब जस्टिन ट्रूडो तो इस्तीफा देकर भाग गया है। इधर खालिस्तान अनाथ !!!*
विकेट नंबर 3
भारत विरोधी डीप स्टेट तथा जॉर्ज सोरोस का पत्ता कटा। भारत विरोधी शक्तियों (डीप स्टेट) तथा जॉर्ज सोरोस ने कई लाख करोड (अरबों) रुपए भारत में व्यय करके भारत की आंतरिक राजनीति में हस्तक्षेप किया और साथ ही भारत के दुश्मनों की सहायता की । यह सब *अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन *के इशारों पर हुआ और भारत में बैठे* *उसके राजनीतिक एजेंटो *पर कई लाख करोड रुपए लुटाए गए। भारतीय चुनाव को प्रभावित किया। भारत की राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता पैदा करने की पूरी कोशिश इन लोगों द्वारा की गई। अब यह विकेट भी गिर गया है।*
विकेट नंबर चार :— भारत में अमेरिकी राजदूत और उसकी टीम को वापस बुलाया गया। यह लोग भारत की आंतरिक राजनीति और *कुछ गद्दार नेताओं *को प्रश्रय दे रहे थे।*
*विकेट नंबर पांच :— *भारत में बैठे गद्दार नेताओं को अब अमेरिका से मिलने वाली सहायता बंद हो गई है। बार-बार अमेरिका जाकर और फिर वहां से आकर भारत में उत्पात मचाने वाले भारत को अस्थिर करने वाले भारत विरोधी* *इन नेताओं/पप्पुओं का *अब कोई माई-बाप नहीं रह गया है। अब ये अनाथ हो गए हैं। घबराहट इतनी ज्यादा है कि आवाज नहीं निकल पा रही है।*
😁😁
विकेट नंबर 6
श्री नरेंद्रमोदी को बदनाम करने के लिए जानबूझकर अमेरिका की अदालत में *अमेरिकी सॉलिसिटर जनरल ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन *के इशारे पर अडानी के द्वारा भारतीय अधिकारियों को अरबों रुपए रिश्वत देने का मामला अमेरिकी अदालत में दर्ज कराया गया था। आरोप था कि रिश्वत भारत में दी गई। भारत के अधिकारियों को दी गई और मामला अमेरिका में चलाया था।अब अमेरिका के सॉलिसिटर जनरल ने भी इस्तीफा दे दिया है।*
इन भारतविरोधी शक्तियों के विकेट पर विकेट गिर रहे हैं। क्रिकेट का पतझड़ जारी है। अभी आगे और देखते जाइए होता है क्या?
अब बीच में आ गया महाकुंभ जिसमें इतने अधिक श्रद्धालुओं के आने से मोदी विरोधी गैंग बोखला चुकी है। उनको लगता है ,यह सारे लोग जो आ रहे हैं ,सब कटर हिंदू हैं।
*मोदी विरोधी गैंग के यहां मातम पसरा है। समझ नहीं पा रहे हैं कि अब आगे किया क्या जाए !!!! यह जानकारी आज बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच नई दिल्ली ने अपने उद्बोधन में बताई। श्री सुशील कुमार सरावगी एक मतदाताओं की युवा शक्ति प्रकोष्ठ को संबोधित कर रहे थे।*