GBS News24 Latest News,Local News,National प्रधानमंत्री ने बारह हजार दो सौ करोड़ रूपए से अधिक की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री ने बारह हजार दो सौ करोड़ रूपए से अधिक की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री ने बारह हजार दो सौ करोड़ रूपए से अधिक की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी post thumbnail image

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज दिल्‍ली में बारह हजार दो सौ करोड़ रूपए से अधिक की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्‍होंने साहिबाबाद और न्‍यू अशोक नगर के बीच 46 अरब रूपए की लागत से तैयार किए गए तेरह किलोमीटर लंबे दिल्‍ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद, आरआरटीएस स्‍टेशन से न्‍यू अशोक नगर, आरआरटीएस स्‍टेशन तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा की और स्‍कूली बच्‍चों के साथ वार्तालाप किया।

श्री मोदी ने जनकपुरी और कृष्‍णा पार्क के बीच दिल्‍ली मेट्रो फेज़-4 के दो दशमलव आठ किलोमीटर लंबे खंड का भी उद्घाटन किया। इस पर बारह अरब रूपए की लागत आई है। इस मार्ग से विकासपुरी, जनकपुरी और पश्चिमी दिल्‍ली के अन्‍य हिस्‍सों को लाभ होगा। इसके अतिरिक्‍त प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्‍ली मेट्रो चरण-चार के अंतर्गत साढ़े 26 किलोमीटर लंबे रिठाला-कुंडली खंड का शिलान्‍यास भी किया। इस पर 62 अरब तीस करोड़ रूपए की लागत आएगी। यह कॉरिडोर दिल्‍ली में रिठाला को हरियाणा में नत्‍थूपुर-कुंडली से जोड़ेगा।

श्री मोदी नई दिल्‍ली के रोहिणी इलाके में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्‍थान के अत्‍याधुनिक भवन की भी आधारशिला रखेंगे। यह कैंपस अत्‍याधुनिक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल और चिकित्‍सा ढांचा उपलब्‍ध कराएगा। इस परियोजना के उद्घाटन से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढेगी और दिल्‍ली के लोगों को आवागमन में आसानी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कियाप्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने के साथ ही रेलवे में बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेट्रो और रेलवे के लिए