GBS News24 Blog,Latest News,Local News,Sports 40 वर्षों के बाद शिवगढ़ की टीम ने लहराया परचम, एक गोल से हराकर शिवगढ़ ने जीता कप

40 वर्षों के बाद शिवगढ़ की टीम ने लहराया परचम, एक गोल से हराकर शिवगढ़ ने जीता कप

40 वर्षों के बाद शिवगढ़ की टीम ने लहराया परचम, एक गोल से हराकर शिवगढ़ ने जीता कप post thumbnail image

गोंडा के संदीप के नाम रहा मैन आफ द टूर्नामेंट का अवार्ड

लवकुश शुक्ला, रायबरेली (शिवगढ़) : श्री बरखंडी विद्यापीठ इंटर कालेज के मैदान में आयोजित 68वीं राज्य हाकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मन्ना स्पोर्ट्स क्लब गोंडा और शिवगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें शिवगढ़ 1-0 से विजयी रहा। फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में तीसरे क्वार्टर तक दोनों टीमें बराबरी पर रही। मैच के 58 वें मिनट में शिवगढ़ के आकाश राजभर ने एक गोल मारकर शिवगढ़ को 1-0 से विजय दिला दी। इस ऐतिहासिक हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में 40 साल बाद शिवगढ़ की विजय हुई है। सभी ने टीम कोच पवन सिंह, प्रबंधक शालू गुप्ता, टीम कैप्टन रंजीत और सभी खिलाडियों को ढेरों शुभकामनाएं दीं।

विजेता टीम को मिला नकद पुरस्कारः मैन आफ द टूर्नामेंट मन्ना स्पोर्ट्स क्लब गोंडा के संदीप को दिया गया, वहीं मैन आफ द मैच शिवगढ़ टीम के गोल कीपर शोएब को दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डा. प्रेमशरण और स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जयराम यादव ने विजेता-उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश नार्दन रेलवे बैंक कोऑपरेटिव के उप एमडी नारेंद्र बहादुर सिंह ने विजेता टीम को 26 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

हाकी प्रतियोगिता कमेटी के अध्यक्ष प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता, सचिव शैलेंद्र सिंह ने विजेता उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। कमेटी के अध्यक्ष कहा कि 40 वर्षों बाद प्रतियोगिता के फाइनल में शिवगढ़ की विजयी हुई है। उन्होंने बताया कि 1985 में शिवगढ़ विजेता और 1986 में उपविजेता रही। मैच में रेफरी की भूमिका जहां सुनील चौधरी, एहसनुल हक, कवि यादव, रवि जायसवाल ने निभाई तो वहीं स्कोर जज की भूमिका योगेश, अनुराग श्रीवास्तव ने निभाई। मंच का संचालन सचिव शैलेंद्र सिंह ने की। इस मौके पर इस हाकी प्रतियोगिता कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, डा. बृजेश सिंह, पूर्व खिलाड़ी रामनरेश मेहता, प्रमोद सिंह, जगत बहादुर सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

भाजपा नेताओं ने प्रमुख नागरिकों के साथ जम्मू पश्चिम में मन की बात कार्यक्रम के 117वें एपिसोड को सुना।भाजपा नेताओं ने प्रमुख नागरिकों के साथ जम्मू पश्चिम में मन की बात कार्यक्रम के 117वें एपिसोड को सुना।

जम्मू, 29 दिसंबर, 2024 , भाजपा नेताओं बावा शर्मा (राज्य प्रोटोकॉल सचिव, भाजपा), ब्रह्म ज्योत सत्ती (वरिष्ठ नेता और प्रभारी, भाजपा ओबीसी मोर्चा, जम्मू और कश्मीर), और जोरावर सिंह (वरिष्ठ