( केजरीवाल के झूठ का घड़ा अब फूटने वाला है)
नई दिल्ली 4 जनवरी / भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने अपने गौरवशाली प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी से आज ग्राम जोशी के साथ मुलाकात करते हुए वादा किया की दिल्ली में कमल खिलाकर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएंगे और भाजपा की सरकार बनाएंगे उन्होंने कहा कि दिल्ली में 40% अनुसूचित जाति दलित लोगों की आबादी है जो पूरी तरह भाजपा के साथ है और उन्होंने इस बार माना है कि केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकेंगे और मेरा भी आपसे यही वादा है कि इस बार दिल्ली में केजरीवाल सरकार का नामोनिशान मिटा देंगे और भाजपा का कमल खिलाकर ही दम लेंगे हमारे भाजपा कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत और लगन के साथ जन-जन तक घर-घर तक जाकर कार्य कर रहे हैं और केजरीवाल सरकार की नाकामी और भाजपा सरकार की उपलब्धि के बारे में जानकारी दे रहे हैं इन सब बातों को जानकर दिल्ली की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि भाजपा को लाना है और केजरीवाल सरकार को भगाना है*
श्री मोहनलाल गिहारा ने मोदी जी से कहां की आपकी उदारवादी नीति और सबका साथ सबका विकास को लेकर जो आप चल रहे हैं देश की तमाम युवा पीढ़ी और देश का तमाम दलित वर्ग आपसे प्रभावित है आपने देश को विश्व शक्ति आर्थिक शक्ति और आत्मनिर्भर बनाया है मेक इन इंडिया के तहत देश को आसमान की बुलंदियों पर बिठा दिया है आज आने वाले कुछ वर्षों में देश का बच्चा-बच्चा कामयाब होगा और हमारा देश आपके नेतृत्व में विश्व गुरु बनेगा