सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बच्चों से आग्रह किया है कि वे परीक्षाओं का बोझ लेने के बजाए उनके लिए जूनून पैदा करें। उन्होंने आज नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के एक्जाम वारियर्स आर्ट फेस्टिवल में बच्चों के साथ बातचीत में कहा कि सिने अभिनेता और खिलाडी इसलिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि उनमें अपने काम के प्रति जूनून होता है।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के करीब पांच हजार बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि बच्चों पर बोझ परीक्षाओं का नहीं बल्कि महत्वाकांक्षाओं और अपेक्षाओं के कारण होता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उनके पास आगे बढने के अनेक अवसर तथा विकल्प हैं।
इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष केशव चन्द्रा और उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह भी मौजूद थे।