कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार उत्पादक और उपभोक्ता राज्यों के बीच मूल्य के अंतर को दूर करने के लिए परिवहन और भंडारण की लागत वहन करेगी। श्री चौहान ने आज नई दिल्ली में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कृषि मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि इस वर्ष कृषि और इससे जुडे क्षेत्रों की विकास दर तीन दशमलव पांच प्रतिशत से चार प्रतिशत के बीच रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 11 करोड़ किसानों को 18 किश्तों में लगभग तीन लाख 46 हजार करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है।
श्री चौहान ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज पर ऋण की व्यवस्था सहित अनेक उपाय किये गये हैं। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में प्रगति हो रही है और उनका मंत्रालय इसके लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि रासायनिक उर्वरकों के निरंतर इस्तेमाल से भूमि को हो रहे नुकसान से बचने के लिए प्राकृतिक खेती मिशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक और अभियान चलाया जा रहा है।