( कथा का आयोजन सुन भगत हुए भाव विभोर )
नई दिल्ली , 5 जनवरी / उतरी कैंपस* यूनिवर्सिटी स्थित मलका गंज के प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी काभव्य सुंदरकांड का आयोजन किया गया*
जिसमें कथावाचक पंडित विमल झा पंडित सुधीर झा और गंगा नारायण झा जैसे महान कथा वाचकों द्वारा यह सुंदर आयोजन किया गया भगवान हनुमान के सुंदरकांड को सुनकर श्रद्धालु खुशी से झूम उठे और भाव विभोर होकर हनुमान जी की कथा में खो गए माना जाता है प्राचीन हनुमान मंदिर मलका गंज में इस तरह के भव्य आयोजन समय-समय पर मंदिर कमेटी द्वारा किए जाते हैं

इस मौके पर मलका गंज सब्जी मंडी के थाना अध्यक्ष श्री राम मनोहर मिश्रा जो की क्षेत्रीय जनता के बड़े ही लोकप्रिय कानून के रक्षक हैं जो इस इलाके में जब से वह कार्य कर रहे हैं क्षेत्र आप लगभग अपराध मुक्त हो चुका है बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और उनका मंदिर कमेटी की ओर से फूल माला और भगवान हनुमान का प्रसाद देकर स्वागत किया गया इस मौके पर थाना अध्यक्ष के साथ हिंदू आदि भाजपा नेता गुरुजी राजू चंदेल उपस्थित थे उनका भी मंदिर कमेटी की तरफ से भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर थाना अध्यक्ष राम मनोहर मिश्रा जी ने क्षेत्रीय जनता को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सुख समृद्धि लेकर आते हैं और लोगों के जीवन में ज्ञान के साथ-साथ सुख की प्राप्ति होती है
इस मौके पर गुरुजी राजू चंदेल ने मंदिर आयोजकों को इस भव्य सुंदरकांड के लिए किए जाने को लेकर उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन सनातन संस्कृति को और मजबूत करते हैं और भगवान का आशीर्वाद तमाम *श्रद्धालुओं को मिलता है और उनके घरों में सुख समृद्धि शांति स्थापित होती है जिस क्षेत्र में भगवान हनुमान जी का सुंदरकांड होता है वहां शत्रुओं का और बुरी आत्माओं का नाश होता है