नई दिल्ली: आज नारायणा के नगर निगम पार्षद राजेंद्र नगर विधानसभा विधायक पद प्रत्याशी घोषित किए जाने पर उमांग बजाज जी से मिलकर के जीत की अग्रिम बधाई प्रेषित किया जैसे की नववर्ष पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उत्तर प्रदेश के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय जी एवं GBS News24 के प्रधान संपादक श्री गंगा बख्श सिंह जी ने राजेंद्र नगर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधायक पद प्रत्याशी की घोषणा होने की अनुशंसा की थी और हाल में ऐसा ही हुआ आज नारायणा के नगर निगम पार्षद श्री उमांग बजाज जी के टिकट की घोषणा होते ही जीत की अग्रिम बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय जी ने कहा की विधायक बनना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है लेकिन विधायक बने रहना बहुत बड़ी बात होती है जब तक हम जनता के दुख को अपना दुख नहीं समझते हैं उनके दर्द को अपना दर्द नहीं समझते हैं अपनों के दर्द में हमें दर्द नहीं होता है तो इस प्रकार हमारे अन्दर प्रतिनिधित्व का कोई अस्तित्व नहीं रह जाता है और साथ ही रमेश उपाध्याय ने बताया कि इस बार राजेंद्र नगर विधानसभा से सारे जिहादी गायब हो जायेंगे क्योंकि राजेंद्र नगर विधानसभा के माताओं बहनों और बच्चे बच्चों ने मिलकर के ठाना है की अबकी बार सारे जिहादियों को मार भगाना है एक बार पुनः कमल का फूल खिलाना अबकी बार राजेंद्र नगर विधानसभा से अपने बेटे अपने भाई गरीबों के मसीहा माताओं बहनों और बुजुर्गों के दिलों के धड़कन श्री उमांग बजाज जी को भारी मतों से विजई बनाना है और साथ ही रमेश उपाध्याय ने जनता से यह भी अपील किया है की कोर्ट में शादी भी माता-पिता की अनुमति से होनी चाहिए और माता-पिता की मौजूदगी भी अनिवार्य कर देनी चाहिए माता-पिता का भी घर है कोई अनाथालय आश्रम नहीं की 20 से 25 साल तक खाओ पियो और फिर प्यार मोहब्बत करके किसी लड़के के साथ माता-पिता की इज्जत उछाल कर के भाग जाओ और साथ ही रमेश उपाध्याय ने माताओं बहनों से यह अपील किया की माताएं जितना मॉडर्न बनाने में बच्चियों का समय व्यतीत करती हैं उतना ही संस्कृति और सनातन का अध्ययन कराएं तो शायद हमारा देश विश्वपटल पर होगा क्योंकि नारी तुम हो सबकी आशा सरस्वती का रूप हो तुम लक्ष्मी का स्वरूप हो तुम बढ़ जाए जब अत्याचारी दुर्गा काली की रूप हो तुम किन शब्दों से दो परिभाषा नारी तुम हो सबकी आशा
रमेश उपाध्याय ने उमांग बजाज जी को भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने पर जीत की अग्रिम बधाई दी।

Categories:
Related Post

J&K Peace Foundation Extends Condolences on the Demise of Sh. Shamsher Singh ManhasJ&K Peace Foundation Extends Condolences on the Demise of Sh. Shamsher Singh Manhas
Jammu & Kashmir Peace Foundation expresses profound grief and sorrow on the sad demise of Sh. Shamsher Singh Manhas, a veteran leader and former Member of Parliament (Rajya Sabha). Sh.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान , बाबूजी सुशील कुमार सरावगी के नेतृत्व में 70 विधानसभा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर जनसंपर्क जारी।दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान , बाबूजी सुशील कुमार सरावगी के नेतृत्व में 70 विधानसभा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर जनसंपर्क जारी।
नई दिल्ली 7 जनवरी मंगलबार 2025 : आज दिल्ली प्रदेश विधानसभा चुनाव पांच फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना होगी। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच

प्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कियाप्रधानमंत्री ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने के साथ ही रेलवे में बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेट्रो और रेलवे के लिए