GBS News24 Latest News,Local News,National आपदा से भाजपा ही दिल्ली वासियों को मुक्ति दिला की सकती है —- सांसद भोला सिंह

आपदा से भाजपा ही दिल्ली वासियों को मुक्ति दिला की सकती है —- सांसद भोला सिंह

आपदा से भाजपा ही दिल्ली वासियों को मुक्ति दिला की सकती है —- सांसद भोला सिंह post thumbnail image

(दिल्ली वालों ने ठाना है भाजपा को जिताना है )

नई दिल्ली 14 जनवरी / भारतीय जनता पार्टी बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह ने आज दिल्ली के करोल बाग विधानसभा में एक जनसभा में केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली में जो आपदा पिछले 10 सालों से दिल्ली वीडियो पर आई हुई है उससे मुक्ति दिलाने का कम मात्रा भाजपा ही कर सकती है और दिल्ली में 40% अनुसूचित जाति समाज के लोग रहते हैं उन्होंने भाजपा से वादा किया है कि वह इस आपदा को भागने का कार्य भाजपा के साथ मिलकर करेंगे यह आपदा दिल्ली की जनता को बर्बाद कर रही है और बीमार कर रही है इसका जाना आप लगभग तय है

इस मौके पर सांसद भोला सिंह ने कहा कि मात्र राजनीति के चलते केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे की झूठी कसम खाते हुए उनसे वादा किया था कि वह दिल्ली से कांग्रेस के घोटाले की पोल खोलेंगे और उनके नेताओं को जेल भेजेंगे परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया कांग्रेस के साथ ही मिलकर उन्होंने चुनाव लड़ा और खुद भ्रष्टाचार में डूब गए उन्होंने अन्ना हजारे के साथ वादा खिलाफी की और उनके नक्शे कदम पर नहीं चल केजरीवाल ने जनता के सामने यह भी वादा किया था कि वह सरकारी गाड़ी सरकारी बंगला सरकारी सिक्योरिटी पुलिस नहीं लेंगे क्योंकि वह एक आम आदमी है और उनकी पार्टी आम आदमी है उन्हें किसी से कोई खतरा नहीं

इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंच पर बोलते हुए कहा कि ने केजरीवाल के झूठे वादे झूठी कसमें कहां गई आज उनके पास उन्होंने सरकारी बंगला भी लिया सरकारी सुख सुविधा भी ली सरकारी शीश महल भी बनाया और सरकारी पुलिसकर्मी आदि सुख सुविधा भी लेकर घूम रहे हैं मेरा मानना है कि केजरीवाल जैसा की गिरगिट होता है इस प्रकार वह इस राजनीति में पड़कर गिरगिट की तरह रंग बदल रहे हैं और जनता से झूठे वादे कर रहे हैं दिल्ली की जनता को आज तक उन्होंने फ्री बिजली का वादा किया था वह नहीं मिल रही है फ्री पानी देने का वादा किया था वह गटर का मिल रहा है पीने का पानी दिल्ली की जनता को नहीं मिल रहा है दिल्ली की जनता पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है और जो इनके मोहल्ला क्लीनिक है वह नशेखोरियों नशेडियों का अड्डा बना हुआ है उसमें डॉक्टर नहीं है कोई बेहतरीन चिकित्सा सुविधा नहीं है सिर्फ नाम के मोहल्ला क्लीनिक रह गए हैं जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खाली पड़े हैं उनमें गली के कुत्ते सोते रहते हैं अगर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को कुछ दिया है तो फ्री की शराब दी है और शराब को पीकर दिल्ली की जनता ने साड़ी बन गई है उनके घर में चूल्हा तक नहीं चल रहा है
उनकी सरकार अब जाने वाली है जनता समझ चुकी है जनता को पूरी तरह केजरीवाल सरकार ने ठगा है झूठे वादे किए हैं और बार-बार गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले केजरीवाल अब दिल्ली से विदा होने वाले हैं

इस मौके पर भाजपा करोल बाग से अनुसूचित जाति के दिग्गज नेता में प्रत्याशी श्री दुष्यंत गौतम जी ने कहा कि दिल्ली के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को आज तक कोई भी लाभ केजरीवाल सरकार ने नहीं दिया है इस समाज के किसी भी बच्चों को उन्होंने नौकरियों पर नहीं लगाया है ना ही सफाई कर्मचारियों की नौकरियों की भर्ती पूरे 10 साल में इन्होंने निकाली है और कहते हैं झाड़ू का निशान है और झाड़ू सफाई करने के काम आती है दलित समाज की यह रोजी-रोटी का जरिया है आज तमाम अनुसूचित जाति वर्ग इसी झाड़ू से केजरीवाल सरकार का सफाया करने जा रहा है और भाजपा का कमाल अब तमाम दलित समाज मिलकर के खिलाने जा रहा है

इस मौके पर मीडिया सह प्रमुख कार्यक्रम जिला करोल बाग के जिला मीनाक्षी सूद के सौजन्य से किया गया
हरीश गिल संजू संगत किशोर कुमार मीना कुमार सरोज वोहित
राम कुमार वर्मा प्रवासी प्रभारी
सोमनाथ वाल्मीकि शैलेंद्र सिंह अंजू जाटव रीना रानी एवम बूथ प्रबंधन संयोजक करोल बाग शादीपुर पटेल नगर मण्डल जिला करोल बाग दिल्ली प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा की तमाम टीम आदि ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post