GBS News24 Latest News,Local News अनुसूचित जाति के सभी वर्गों का उत्थान मेरे लिए जरूरी है — मोहन लाल गिहारा

अनुसूचित जाति के सभी वर्गों का उत्थान मेरे लिए जरूरी है — मोहन लाल गिहारा

अनुसूचित जाति के सभी वर्गों का उत्थान मेरे लिए जरूरी है — मोहन लाल गिहारा post thumbnail image

( मेरे जीवन का लक्ष्य अपने दलित अनुसूचित जाति समाज का विकास )

नई दिल्ली 18 जनवरी / भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि* अनुसूचित जाति समाज के तमाम वर्गों का उत्थान जरूरी है मेरे जीवन का यही लक्ष्य है कि अपने अनुसूचित जाति समाज के लोगों का विकास हो और उनकी उन्नति हो
पिछले 75 वर्षों से वर्षों से मेरे अनुसूचित जाति समाज का कांग्रेस तथा अन्य दलों के शासन काल में तिरस्कार होता चला आ रहा है यह देश का बड़ा ही दुर्भाग्य है कि मेरे अनुसूचित जाति समाज से लोगों से कांग्रेस के शासनकाल में छुआ छात होता चला रहा है जिसका जिम्मेवार पिछले सालों में रही कांग्रेस में उनके सहयोगी दल हैं और अनुसूचित जाति समाज को कांग्रेस तथा उनके सहयोगी दोनों द्वारा जातिवाद में उलझा कर रखा हुआ हैं
जिसको भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के उपरांत समाप्त किया गया है

मोहनलाल गिहारा भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में दलितों को सबसे ज्यादा सम्मान दिया गया है और उनके विकास उनकी शिक्षा उनके रोजगार पर गंभीरता से विचार करते हुए उनका हल किया गया है आज अनुसूचित जाति समाज भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में निर्भीक व निडर होकर अपने अधिकारों का प्रयोग कर रहा है और एक सम्मान का जीवन जी रहा है

प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा ने कहा कि मेरा बच्चा कुछ जीवन अपने अनुसूचित जाति समाज के तमाम वर्गों को न्याय व अधिकार दिलाना ही जीवन का मकसद है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को नववर्ष की शुभकामना देने पहुंचे सुधीर कुमार सिंहफिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को नववर्ष की शुभकामना देने पहुंचे सुधीर कुमार सिंह

जम्मू 1 जनवरी / जाने माने मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को उनके निवास स्थान पर जाकर नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं देने पहुंचे डायरेक्टर प्रोड्यूसर सुधीर कुमार सिंह उन्होंने उनसे