रायबरेली 23 जनवरी : नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर जनपद में स्थित रामकृष्ण पब्लिक इंटर कॉलेज में 100 दिवसीय संघन टीबी अभियान के अंतर्गत समस्त छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को क्षय रोग के बारे में संवेदीकरण किया गया तथा सभी को निश्चय शपथ दिलाई गई। जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने कहा कि क्षयरोग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का मात्र उद्देश्य आम जनमानस को जागरूक करना तथा संक्रमण से बचाना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग टीबी मुक्त भारत अभियान चला रहा है।

अभियान के तहत टीबी कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक ने विद्यार्थियों को टीबी के कारण, लक्षण, उपचार और बचाव के उपाय बताए। उन्होंने स्वच्छता, उचित पोषण, और स्वस्थ दिनचर्या के महत्व को बताया। संक्रामक बीमारियों से बचाव और संतुलित भोजन के टीबी से बचाव का महत्व भी बताया। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, एवं वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र के साथ
कॉलेज के प्रबंधक अजय त्रिपाठी ने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े किसी भी विषय पर विद्यालय परिवार हमेशा विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि जरूरत पड़ी तो विद्यालय परिवार जागरूकता अभियान चलाकर इस मुहिम को सफल बनाएगा। अतुल त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

सिविल लाइन स्थित नेताजी जी सुभाष चंद्र चौक पर आयोजित कार्यक्रम में विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया गया। इस मौके पर मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी भी रामू दादा, इंदर सिंह, संजय बंसल, मनीष पांडे आदि मौजूद रहे।
