GBS News24 Blog,Latest News,Local News,Sports रायबरेली: राज्य हॉकी प्रतियोगिता शिवगढ़ नगर पंचायत श्री बरखंडी विद्यापीठ स्मारक में हुआ शुभारंभ

रायबरेली: राज्य हॉकी प्रतियोगिता शिवगढ़ नगर पंचायत श्री बरखंडी विद्यापीठ स्मारक में हुआ शुभारंभ

रायबरेली: राज्य हॉकी प्रतियोगिता शिवगढ़ नगर पंचायत श्री बरखंडी विद्यापीठ स्मारक में हुआ शुभारंभ post thumbnail image

रायबरेली : शिवगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के प्रसिद्ध कॉलेज श्री बरखंडी विद्यापीठ के मैदान में खेली जा रही 1958 से राज्य हॉकी प्रतियोगिता 68वीं का उद्घाटन में मुख्य अतीत के रूप में सेना के पूर्व कर्नल हरिशंकर पांडे पूर्व सीडीओ विजय सिंह और विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर हॉकी प्रतियोगिता के सचिव शैलेंद्र सिंह खेल शिक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह और रमेश कुमार सहगल सहित अन्य गणमन व्यक्तियों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने मैच के सभी खिलाड़ियों का बरखंडी विद्यापीठ स्मारक में स्वागत अभिवाद किया जिसमें सर्वप्रथम शाहजहांपुर से आई टीम ने शिवगढ़ नगर पंचायत के टीम के साथ खेला गया शिवगढ़ नगर पंचायत में अंततः शाहजहांपुर को तीन एक से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह अपनी बना ली है जिसमें पहला गोल रजत के द्वारा लगाया गया दूसरा गोल शिवगढ़ नगर पंचायत के ही कप्तान रंजीत के द्वारा किया गया वह तीसरा गोल हर्ष के द्वारा चौथा गोल टाउन हॉल शाहजहांपुर के खिलाड़ी लाल खान के द्वारा शिवगढ़ नगर पंचायत में लगभग 28 वर्षों बाद अपना परचम लहराया है दूसरे प्रतियोगिता में श्री बरखंडी विद्यापीठ की टीम व रायबरेली के मध्य खेला गया जिसमें दो एक से विद्यापीठ की टीम को जीत हासिल हुई इस पारी में पहला गोल श्री बरखंडी विद्यापीठ के खिलाड़ी आदित्य कुमार के द्वारा किया गया दूसरा गोल रायबरेली टीम के सक्षम सिंह के द्वारा व तीसरा गोल श्री बरखंडी विद्यापीठ के राहुल के द्वारा किया गया तीसरी पारी का मैच गोंडा और सुल्तानपुर के बीच में खेला गया जिसमें शून्य एक से गोंडा में जीत हासिल की चौथा व आज का अंतिम मैच लखनऊ की नागमणि टीम और R S C शिवगढ़ के बीच खेला गया जिसमें शिवगढ़ RSC के बीच खेला गया मैच 3 11 से शिवगढ़ में जीत हासिल की शिवगढ़ की टीम के द्वारा तीन गोल किए गए वह नागमणि टीम के द्वारा एक गोल किया गया इससे आज प्रथम दिवस हॉकी टूर्नामेंट में बड़ा उत्साह देखने को मिला यह चार दिवसी हॉकी टूर्नामेंट क्षेत्र में प्रशंसा वह सराहनीय कार्य है श्री बरखंडी विद्यापीठ के प्रधानाचार्य ने क्षेत्र की जनमानस व हॉकी टूर्नामेंट प्रेमियों से अपील की है कि श्री बरखंडी विद्यापीठ स्मारक में चल रहे हॉकी टूर्नामेंट में आप सादर आमंत्रित हैं आप सभी प्रांगण में आकर मैच काआनन्द उठाते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

कांग्रेस भारत को संविधान के माध्यम से मुस्लिम राष्ट्र बना चुकी थी बस घोषणा नहीं कर पाईकांग्रेस भारत को संविधान के माध्यम से मुस्लिम राष्ट्र बना चुकी थी बस घोषणा नहीं कर पाई

अनुच्छेद 25, 28, 30 (1950) एचआरसीई अधिनियम (1951) एचसीबी एमपीएल (1956) धर्मनिरपेक्षता (1975) अल्पसंख्यक अधिनियम (1992) POW अधिनियम (1991) वक्फ अधिनियम (1995) राम सेतु शपथ पत्र (2007) केसर (2009) 1)