GBS News24 Latest News,Local News,National आम आदमी पार्टी ने दलितों का शोषण किया सांसद भोला सिंह

आम आदमी पार्टी ने दलितों का शोषण किया सांसद भोला सिंह

आम आदमी पार्टी ने दलितों का शोषण किया सांसद भोला सिंह post thumbnail image

(भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का दलित सम्मान सम्मेलन में जनसैलाब उमड़ा)

नई दिल्ली 7 जनवरी / जिला नवीन शाहदरा रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से दलित सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें एक विशाल जनसभा में मुख्य अतिथि – बीजेपी सांसद श्री भोला सिंह , ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तथा आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार ने हमेशा ही दलितों पिछड़ों को उपेक्षित रखा और उनका तिरस्कार करते हुए उनका शोषण किया है* भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा ही दलितों का सम्मान किया है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान किया है भगवान वाल्मीकि का सम्मान किया है और हमारे गुरु रविदास जी का सम्मान किया है परंतु कांग्रेस ने हमेशा ही दलित ऑन को उपेक्षित रखा है
भारतीय जनता पार्टी के दलित स्वाभिमान सम्मेलन मैं वरिष्ठ दलित समाज के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान किया गया

इस मौके पर बीजेपी जिला नवीन शाहदरा के वर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी ,अनिल गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष, रितेश सुजी,पिंटू बोलनिया परवीन सहाय संजय पर्चा राजेश सिंह संगीत संजय चंदेल मथुरिया दिनेश संजय दिडॉना सुरेंद्र चंदेल चंद्रपाल चंदेल उत्तर पूर्व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा पिंटू बामणिया सतीश कल्याने वाल्मीकि हरिकिशन माहौर उपाध्यक्ष एवम बूथ प्रबंधन संयोजक हर्ष विहार मण्डल जिला नवीन शाहदरा दिल्ली प्रदेशआदि ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लियासहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे*

इस मौके पर भाजपा बुलंदशहर लोकसभा सांसद भोला सिंह अनुसूचित ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो झाड़ू वाल्मीकि समाज की सफाई करने के काम आती है उसको अपना चुनावी निशाना बनाकर वाल्मीकि समाज को गुमराह किया परंतु आज वाल्मीकि समाज जाग उठा है इस बार दिल्ली विधानसभा के चुनाव में केजरीवाल सरकार से वाल्मीकि समाज अपनी झाड़ू छीन लेगा और उसको सत्ता से बाहर निकल फेंकेगा आज दिल्ली में सर्वाधिक जनसंख्या दलित भाइयों की और वाल्मीकि समाज की है परंतु दलित समाज इस धोखे में रहा कि शायद केजरीवाल हमारा मसीहा होगा परंतु केजरीवाल वह उसके मंत्रियों ने दोनों हाथों से दलितों को लूटा है दिल्ली में दलित सफाई कर्मचारियों को समय से ना तो तनख्वाह रही हैं और ना ही उनको समय पर पक्का किया जा रहा है दलालों द्वारा पक्के किए जाने सफाई कर्मचारियों दलितों को केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचारी रिश्वतखोर नेताओं द्वारा ठगा जा रहा है आज दिल्ली में सफाई कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा है उनका शोषण किया जा रहा है उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक खोलो परंतु उसमें डॉक्टर नहीं हैदिल्ली की जनता को बेहतर चिकित्सा* सुविधा से वंचित रखा जा रहा है यह आम आदमी पार्टी के नेता कितने झूठ बोलते हैं दिल्ली वाले बेहतरीन जानते हैंभ्रष्टाचार को बुखार के फेंकने का उपाय करने वाली महान गांधीवादी क्रांतिकारी ईमानदार की कसम खाने वालेकेजरीवाल भ्रष्टाचार की बात करते-करते खुद भ्रष्टाचारी बन गए यह बात पूरा देश* *और दिल्ली की जनता *अच्छी तरह जानती उन्होंने दिल्ली में शराब घोटाला पानी घोटाला यमुना नदी घोटाला एम सी डी घोटाला सहित न जाने कितने घोटाले किए हैं*

श्री वीर सिंह अटवाल नवीन शाहदरा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष ने बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में वाल्मीकि समाज और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर एक भी स्मारक नहीं बनाया हमारे भाजपा सरकार ने हमारे दलित समाज के धार्मिक स्थलों को बनाए हैं और उनका सम्मान किया है केजरीवाल सरकार हमेशा ही झूठ बोलते आई है केजरीवाल सरकार ने हमेशा ही तूष्टि कारण आपस मे भेद भाव की राजनीति की है जबकि भाजपा ने सभी को लेकर चलने और दलितों पिछड़ों के विकास के लिए कार्य किया है

इस मौके पर रोहतास नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जितेंदर महाजन ने बोलते हुए कहा था हमने और हमारी भाजपा सरकार ने महिलाओं को स्वाभिमान से जीना सिखाया है अपने घरेलू उद्योग लगाने के सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उन्हें आत्म निर्भर बनाया है
मोदी सरकार ने देश भर की महिलाओं माता बहनों को योजना उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू गैस सिलेंडर मुफ्त देने का काम किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली में भारतीय उद्यमी विशाल सिक्‍का से बातचीत कीप्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली में भारतीय उद्यमी विशाल सिक्‍का से बातचीत की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली में भारतीय उद्यमी विशाल सिक्‍का से बातचीत की। उन्‍होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और देश पर इसके प्रभाव के बारे में विस्‍तार से चर्चा की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर फिर सटीक भविष्यवाणी सिख या दलित बनाया जा सकता हैदिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर फिर सटीक भविष्यवाणी सिख या दलित बनाया जा सकता है

( जाट पूर्वांचल उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है ) नई दिल्ली 11 फरवरी / माता काली के भक्त गुरु जी राजू चंदेल ने पहले भी सटीक भविष्यवाणी दिल्ली विधानसभा चुनाव