GBS News24 Latest News,Local News एनटीपीसी ऊंचाहार में आसपास की ग्राम सभाओं के प्रधानों व हितधारकों संग संवाद बैठक का किया गया आयोजन,परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने बताया

एनटीपीसी ऊंचाहार में आसपास की ग्राम सभाओं के प्रधानों व हितधारकों संग संवाद बैठक का किया गया आयोजन,परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने बताया

एनटीपीसी ऊंचाहार में आसपास की ग्राम सभाओं के प्रधानों व हितधारकों संग संवाद बैठक का किया गया आयोजन,परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने बताया post thumbnail image

सीएसआर हितधारकों के साथ संवाद बैठक का हुआ आयोजन

रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में आसपास की ग्राम सभाओं के प्रधानों व हितधारकों संग संवाद बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में परियोजना प्रमुख श्री मनदीप सिंह छाबड़ा ने महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) रवि प्रकाश अग्रवाल, मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा सहित मुख्य चिकित्साधिकारी (जीवन ज्योति चिकित्सालय) डॉ. मधु सिंह, अपर महाप्रबंधक (राख उपयोगिता) प्रीति सिन्हा व उप महाप्रबंधक (सिविल) राजेश शर्मा आदि ने सम्मिलित होकर ग्राम प्रधानों की समस्याओं को सुना व उनके निराकरण के उपायों पर चर्चा की।


इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी परियोजना के सभी हितधारक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आपकी सहायता से निरंतर रूप से व्यावसायिक संबंधों को मधुर बनाने में मदद मिलती है और परियोजना व आसपास के ग्रामीणों में सामंजस्य बना रहता है।

एनटीपीसी ऊंचाहार का हमेशा का यह प्रयास रहता है कि जनकल्याण के सभी कार्यों में आप सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो।बैठक के दौरान उपस्थित जन को मधुमक्खी पालन के विषय से अवगत करवाया गया, जिसे सभी ग्राम प्रधानों सहित प्रधान प्रतिनिधि ने बहुत सराहा। बैठक का संचालन प्रबंधक (नैगम सामाजिक दायित्व) श्रीमती स्नेहा त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

सांसद रवि किशन ने भाजपा उपाध्यक्ष दीपिका चंदेल की मेहनत की तारीफ कीसांसद रवि किशन ने भाजपा उपाध्यक्ष दीपिका चंदेल की मेहनत की तारीफ की

(रवि किशन बोले सरकार तो भाजपा की बनेगी) नई दिल्ली 31 जनवरी /भाजपा गोरखपुर सांसद फिल्म अभिनेता रवि किशन ने आज चुनावी जनसभा उत्तर पूर्वी दिल्ली घोड़ा विधानसभा में अपार

भारतीय मूल के सुहास सुब्रमण्यम ने कल 119वीं अमरीकी कांग्रेस में शपथ ली।भारतीय मूल के सुहास सुब्रमण्यम ने कल 119वीं अमरीकी कांग्रेस में शपथ ली।

भारतीय मूल के सुहास सुब्रमण्यम ने कल 119वीं अमरीकी कांग्रेस में शपथ ली। वे वर्जीनिया के 10वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय-अमरीकी और दक्षिण एशियाई हैं। सुब्रमण्यम