( दिल्ली के बुजुर्गों को माता बहनों को
केजरीवाल सरकार ने पेंशन योजना और आयुष्मान स्वास्थ योजना से वंचित रखा )
जम्मू 21 जनवरी / भाजपा बुलंदशहर से लोकसभा सांसद भोला सिंह आज जिला चांदनी चौक सदर बाजार के चुनावी जनसभा कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार को तमाम देव तुल्य कार्यकर्ता उखाड़ पहनने के लिए तैयार रहें क्योंकि इस केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर का बार-बार अपमान किया है संविधान निर्माता को शराबी बताया है जबकि स्वयं केजरीवाल सरकार शराब घोटाले में फंसी हुई है और यह लोग बार-बार संविधान निर्माता को गाली देते हैं और उनका अपमान करते हैं उन्हें शराबी बोलते हैं इससे बड़ा दलित समाज का अपमान कोई और नहीं हो सकता उन्होंने कहा कि आने वाली पांच फरवरी को कमल के निशान पर बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी के कमल बागड़ी को जिताना है और भाजपा की सरकार बनानी है और केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकना है
इस मौके पर राज्य सभा संसद मिथिलेश कठेरिया पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल उधमपुर जम्मू कश्मीर के विधायक आर एस पठानिया जिला चांदनी चौक अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह , अरुण दहिया
भाजपा प्रत्याशी बल्लीमारान कमल बागड़ी जी अजय गोला मनोज गोरिया धीरेंद्र शर्मा विनोद इंदौरिया संजय कटारिया सुमेश लिलोठिया नीतू सिंह लीला सिंह दीपक अटवाल सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे