GBS News24 Blog,Latest News,Local News,National दिल्ली के मतदाताओं से अपील : नरेश धाकड़..

दिल्ली के मतदाताओं से अपील : नरेश धाकड़..

दिल्ली के मतदाताओं से अपील : नरेश धाकड़.. post thumbnail image

5 फरवरी को भाजपा के पक्ष मे मतदान कर 8 फरवरी के दिन दिल्ली को केजरीवाल से करें फ्री..

पहले मतदान फिर जलपान…

श्योपुर, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेश धाकड़ ने अपील करते हुए प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मतदान आपका लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है, मताधिकार के प्रति जागरूक बनें और अपने मत का प्रयोग करें…
श्री धाकड़ ने बताया दिल्ली की जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए अपील करते हुए कहा कि प्यारे देशवासियों दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 5 फरवरी को भाजपा के पक्ष मे मतदान कर 8 फरवरी के दिन दिल्ली को केजरीवाल से करें फ्री इस घोषणापत्र को धरातल पर उतारने और अमल में लाने के लिए गारंटी पर मोदी जी की गारंटी है हम अपने सभी देशवासियों से, दिल्ली विधानसभा के लिए होने वाले इन चुनावों में भाजपा को वोट देकर सत्ता तक पहुंचाने की अपील करते हैं। वह समय आ गया है जबकि आपका एक सही फैसला देश और दिल्ली प्रदेश का इतिहास बदल सकता है। यह वह समय है जब आपको भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच किसी एक को चुनना होगा। भाजपा और अवसरवादी पार्टियों (जैसे आप और कांग्रेस पार्टी जिनकी कोई वैचारिक प्रतिबद्धता नहीं है) में से एक को चुनना होगा। आपको भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टियों (जिनका हर महत्वपूर्ण मौके पर देश को धोखा देने का छिपा हुआ इतिहास रहा है) में से किसी एक को चुनना होगा।

आने वाले चुनाव में- आपको स्थिरता और मध्यवाधि चुनाव के बीच एक को चुनना होगा।

आपके समक्ष विकल्प है कि आप एक भाजपा की सक्षम सरकार या फर्जीवॉल जैसी दिखावा करने वाली सरकार में से किसी को।
आपके समक्ष विकल्प है एक ऐसी सरकार चुनने का जो प्रत्येक भारतीयो की जिंदगी में उनकी बेहतरी के लिए बदलाव लाएगी या फिर आप एक ऐसी सरकार चुन सकते हैं जो मौजूदा बुरी स्थिति को और भी बदतर कर दे।
आपके समक्ष विकल्प है आप या तो राष्ट्रवाद को चुनें या फिर देश और दिल्ली प्रदेश को विदेशी हाथों में जाने दें।
भाजपा सत्यनिष्ठ होकर लोगों को यह विश्वास दिलाती है कि ”हम अपने घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को गंभीरता पूर्वक निभाने का संपूर्ण प्रयास करेंगे। अगर भाजपा सत्ता में आई तो जो भारत इक्कीसवीं सदी या अगली सहस्राब्दी में प्रवेश करेगा वह भारत एक सक्षम भारत होगा। उसका सिर ऊंचा होगा देश और दिल्ली प्रदेश के नागरिक सु-राज (गुड गवर्नेंस) के लिए प्रतिबद्ध एक सरकार द्वारा संभव हो सके विकास के फलों का स्वाद चख रहे होंगे। अगले 11 वर्षों का दृष्टिकोण लेकर चलने वाली केंद्र सरकार के नेतृत्व में हमारी सरकार वह सफलता अर्जित करने की कोशिश करेगी जो पिछले पचास सालों में नहीं की जा सकी है।

हमारी जीत दिल्ली प्रदेश के लोगों की जीत होगी। यह भारत माता की जीत होगी।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

डॉ राजवर्धन सिंह परमार ने महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।डॉ राजवर्धन सिंह परमार ने महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

📜 19 जनवरी 📜 महाराणा प्रताप // बलिदान दिवस जन्म : 09 मई 1540मृत्यु : 19 जनवरी 1597 महाराणा प्रताप के पराक्रम से अकबर भी घबराता था. इसलिए युद्ध को

अनुसूचित जाति के सभी वर्गों का उत्थान मेरे लिए जरूरी है — मोहन लाल गिहाराअनुसूचित जाति के सभी वर्गों का उत्थान मेरे लिए जरूरी है — मोहन लाल गिहारा

( मेरे जीवन का लक्ष्य अपने दलित अनुसूचित जाति समाज का विकास ) नई दिल्ली 18 जनवरी / भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहनलाल गिहारा