(प्रवीण पाठक ने बुलंदशहर का गौरव बढ़ाया)
नई दिल्ली 24 फरवरी / बुलंदशहर के भाजपा सांसद भोला सिंह ने आज बुलंदशहर के युवा प्रतिभा प्रवीण कुमार पाठक ने 38वें नेशनल गेम्स योगासन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले इस युवा खिलाड़ी को सम्मानित करते हुए कहा कि
प्रवीण कुमार पाठक, पुत्र श्री भानुप्रकाश पाठक, निवासी रसूलगढ़, पहासू, बुलंदशहर ने आर्टिस्टिक सिंगल कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की कर हमारे उत्तर प्रदेश की लोकसभा बुलंदशहर का ही नहीं संपूर्ण भारत का प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाकर गौरव में सम्मान बढ़ाया है । यह प्रतियोगिता 31 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आयोजित हुई थी, जिसमें उन्होंने 16 प्रतिभागियों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
बुलंदशहर के माननीय सांसद डॉ. भोला सिंह जी ने प्रवीण कुमार पाठक से भेंट कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा, “प्रवीण जैसे युवा हमारे देश की ताकत हैं। योग और खेलों के प्रति उनकी निष्ठा और मेहनत सराहनीय है। हमें गर्व है कि बुलंदशहर की यह प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और जिले का नाम रोशन कर रही है।”
माननीय सांसद जी ने प्रवीण कुमार पाठक को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और युवाओं से प्रेरणा लेकर खेलों में आगे बढ़ने का आह्वान किया
इस मौके पर बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह ने अपने क्षेत्र के तमाम प्रतिभाशाली युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि वह भी प्रवीण पाठक की तरह किसी भी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने बुलंदशहर व देश का नाम रोशन करे इसके लिए उन्हें जो भी सरकारी आर्थिक सहायता की आवश्यकता है उनकी में मदद करूंगा व क्षेत्र के युवा अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करें और एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर देश-विदेश में जाकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए जिससे कि हमारे बुलंदशहर व देश का गौरव व सम्मान बढ़ेगा युवा खिलाड़ियों को जिन भी संसाधनों की आवश्यकता हैं उसे पूरा करने के लिए मैं सदैव अपने युवा खिलाड़ियों के लिए उनकी मदद करने के लिए तत्पर हूं उन्हें जो भी सहायता चाहिए उन्हें मिलेगी
सांसद भोला सिंह ने कहा कि मेरी लोकसभा बुलंदशहर के जितने भी युवा युवतियां हैं वह मजबूती के साथ और हौसले के साथ खेल प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी शुरू करें चाहे वह कुश्ती है कबड्डी क्रिकेट है या अन्य अंतरराष्ट्रीय कोई भी प्रतियोगिता है उसके लिए तैयारी करें मैं तमाम युवा खिलाड़ी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर साथ खड़ा हूं