अमेठी : तिलोई ब्लॉक के अंतर्गत कुकहा रामपुर में बने जागृति इंटर कॉलेज में बड़े हर्षो उल्लास के साथ 2025 का वार्षिक उत्सव हुआ 2023 /24 में जिले में प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान व उच्च स्तरीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह मनाया गया जिसमें जागृति इंटर कॉलेज के जीवन दाता श्री शीतला प्रसाद पांडे कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत सरस्वती वंदना कॉलेज के ही छात्राओं द्वारा से प्रारम्भ किया गया साथ में भजन कवि सम्मेलन एकांकी को छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया आए हुए अतीत गण व अभिभावक गण ने बच्चों का उत्साह वर्धन व आशीर्वाद स्वरुप प्रदान किया साथ ही विद्यालय के अध्यक्ष श्री कृष्णा मिश्रा पूर्व प्रधान उसराहा व सम्मानित पत्रकार गण भी मौजूद रहे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यालय में वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया बच्चों ने राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, इस अवसर पर 2024 के मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया! हाईस्कूल में जिले की टॉप टेन सूची में शामिल होने वाले दोनों बच्चों को विद्यालय की ओर से लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया शेष बच्चों को स्मार्ट वॉच व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया! इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों की गरिमामई उपस्थिति हुई, वार्षिकोत्सव में पधारे सभी महानुभावों का कोटिश: आभार!!
जागृति इंटर कॉलेज में बड़े हर्षो उल्लास के साथ 2025 का वार्षिक उत्सव

Categories:
Related Post

NGO Anti Crime Meets SDPO RS Pura to Discuss Measures Against Drug MenaceNGO Anti Crime Meets SDPO RS Pura to Discuss Measures Against Drug Menace
Jammu, March 4: In a concerted effort to address the growing concerns of drug abuse and criminal activities in the region, the NGO Anti-Crime held a meeting with the Sub-Divisional

National Loktantrik Party (NLP) Announces Major Reshuffle: Muhammad Yaqoob Dunoo will be as Party SpokespersonNational Loktantrik Party (NLP) Announces Major Reshuffle: Muhammad Yaqoob Dunoo will be as Party Spokesperson
Srinagar,03 Jan:- The National Loktantrik Party (NLP) is undergoing a significant organizational restructuring with the aim of revitalizing its leadership and infusing fresh energy into its operations. This strategic move

सुश्री स्वराज ने कहा कि पीएम-एबीएचआईएम योजना एक प्रमुख कल्याणकारी योजना है।सुश्री स्वराज ने कहा कि पीएम-एबीएचआईएम योजना एक प्रमुख कल्याणकारी योजना है।
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने हाईकोर्ट द्वारा दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन-पीएम-एबीएचआईएम को राजधानी में लागू करने का आदेश देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा