GBS News24 National खास खबरें संक्षेप में

खास खबरें संक्षेप में

खास खबरें संक्षेप में post thumbnail image

➡लखनऊ-स्थाई और अस्थाई रैन बसेरे का औचक निरीक्षण, प्रमुख सचिव राजस्व,राहत आयुक्त ने निरीक्षण किया, ठंड को देखते हुए प्रमुख सचिव ने जारी किया पत्र, डीएम, कमिश्नर को रैन बसेरे के निरीक्षण के निर्देश, रैन बसेरे में रह रहे लोगों से की बातचीत,जाना हाल
लोगों से मिल रही सुविधाओं के बारे में ली जानकारी, रैन बसेरे में रह रहे लोगों को कंबल भी वितरित किए, जियामऊ, 1090, कैसरबाग,चारबाग में रैन बसेरे का निरीक्षण

➡प्रयागराज-CM योगी ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की, 14 फ्लाईओवर में 13 फ्लाईओवर फाइनल हुए-CM, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा-CM, मेला एरिया में पार्किंग क्षेत्र चिन्हित किया गया-CM, कई सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है-सीएम, 450 किमी शुद्ध पेयजल की लाइन बिछी- सीएम, महाकुंभ को लेकर लोगों में काफी उत्साह- सीएम, प्रयागराज में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम-CM, मुख्य स्नान में कोई भी प्रोटोकॉल नहीं होगा-सीएम, सभी स्नान पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था होगी-सीएम, अतिथ्य सेवा के साथ स्वच्छता का संदेश देंगे-CM

➡महोबा-संदिग्ध परिस्थितियों में मकान में लगी आग, 30 वर्षीय युवक का मकान के अंदर मिला शव, युवक की दम घुटने से मौत होने की आशंका, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला बाहर, शहर कोतवाली के कादीपुरा मोहल्ले की घटना

➡गोरखपुर-मारिशस के पूर्व उप प्रधानमंत्री की पत्नी पहुंची गोरखनाथ मंदिर, उप प्रधानमंत्री श्री हरीश बुद्धु की पत्नी पहुंची गोरखनाथ मंदिर, भोजपुरी स्पिकिंग यूनियन की पूर्व अध्यक्ष हैं डॉ सरिता बुधु , गोरक्षनाथ जी का दर्शन, पूजन, एवं अर्चन किया , भारत और मारिशस से खून का रिश्ता है- डॉ सरिता

➡कन्नौज-बजट के अभाव में रुका राशन की दुकान का काम, सरकारी राशन वितरण की दुकान का काम रुका, ग्रामीणों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, परेशान ग्रामीण कोटेदार के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट, DM से कोटे के लिये बजट जारी करने की मांग, सदर ब्लॉक के सहजापुर गांव का मामला

➡मैनपुरी -वर्ष 2024 में अपराधियों पर नियंत्रण हेतु की गई कार्रवाई, मैनपुरी में वर्ष 2024 में कुल 16 पुलिस मुठभेड़ हुई , 9 अभियुक्त घायल हुए, 19 पुरस्कार अपराधी गिरफ्तार , 2024 में गैंगस्टर एक्ट के कुल 22 अभियोग, 22 अभियोग में 95 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, गुंडा एक्ट के तहत 345 चालान किए गए , 60 अभियुक्तों को जिला बदर किया गया , 4 अभियुक्तों को 10 यूपी गुंडा एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया , 205 खोए हुए मोबाइलों को आवेदकों को सुपुर्द किये गये, 7 हत्या के अभियोगों में से 6 अभियोगों का अनावरण किया , ऑपरेशन त्रिनेत्र जनसहयोग से 16 हजार कैमरों का अधिष्ठापन , कैमरों की मदद से 32 अभियोगों का सफलतापूर्वक अनावरण , ऑपरेशन कन्वीक्शन के तहत 587 अभियुक्तों को सजा दिलाई, जनपद में त्रिस्तरीय नाकाबंदी स्कीम लागू की गई

➡प्रयागराज – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐरावत घाट पहुंचे, झूंसी इलाके के ऐरावत घाट का किया निरीक्षण, सीएम योगी संगम इलाके के घाट का करेंगे निरीक्षण, अधिकारियों के साथ मेला प्राधिकरण सभागार में करेंगे समीक्षा बैठक

➡शामली – नए वर्ष के जश्न को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, एसपी रामसेवक गौतम ने हुडदंगियों को चेताया, रात्रि 10 बजे के बाद डीजे पूर्णतया बंद होगा-SP, नए वर्ष पर बिना अनुमति के कोई आयोजन नहीं-SP, जिले में सेक्टर और जोन व्यवस्था लागू की गई-SP, देर रात तक पुलिस सड़कों पर रहकर चेकिंग करेगी-SP

➡उन्नाव -महाकुंभ को लेकर बीजेपी विधायक की पहल , बीजेपी विधायक अपने खर्चे से श्रद्धालुओं को भेजेंगे, हर दूसरे दिन 2 बसों से भेजेंगे श्रद्धालु-पंकज गुप्ता , श्रद्धालुओं के रहने खाने की व्यवस्था भी की जाएगी- विधायक, कल से महाकुंभ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा-पंकज गुप्ता, महाकुंभ तक हर दूसरे दिन 2 बसों से भेजे जाएंगे श्रद्धालु-पंकज गुप्ता , उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने की पहल

➡बहराइच-देश,दुनिया में गूंजेगी बहराइच की हल्दी की महक, पतंजलि से जनपद की हल्दी का हुआ MOU, बहराइच से पतंजलि को जाएगी 50 हजार टन हल्दी, देश,विश्व में जनपद बहराइच की हल्दी सबसे बेहतर

➡कन्नौज -दरोगा और हेडकांस्टेबल हुये रिटायर, रिटायरमेंट पर आयोजित हुआ विदाई समारोह, SP ने पुलिसकर्मियों को शॉल, स्मृति चिन्ह, उपहार किये भेंट, SI दयाराम पाल, हेड कांस्टेबल रामनरेश हुये रिटायर

➡गोंडा- गोंडा मेडिकल कॉलेज में दबंगों की गुंडई, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि/जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, पैथोलॉजी से ब्लड बैंक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लोहे की रॉड से जिलाध्यक्ष का सिर फोड़ा, साथ आये चालक को भी किया लहूलुहान, पैथोलॉजी रिपोर्ट लेने जा रहे थे पूर्व प्रधान , तभी ब्लड बैंक के पास अचानक से हमला, जाते-जाते हमलावरों ने गाड़ी भी तोड़ी , अस्पताल में लगा शीशा, लैपटॉप भी तोड़ा , हमलावरों की संख्या दर्जनभर से ऊपर, मामले में 12 नामजद, 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा , कोतवाली नगर स्थित मेडिकल कॉलेज का मामला

➡दिल्ली-आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट, सारे BJP कार्यकर्ता सदमे में हैं- संजय सिंह, ‘बेचारे बांग्लादेशियों के खिलाफ माहौल बना रहे थे’, ‘मोदी जी बांग्लादेश को 2 लाख टन चावल भेज रहे’, ‘कम से कम 2, 4 बोरी चावल भक्तों के घर पहुंचा देते’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

परम पूजनीय सरसंघचालक जी के प्रबोधनों के संबंध में यह कोई स्पष्टीकरण नहीं है।परम पूजनीय सरसंघचालक जी के प्रबोधनों के संबंध में यह कोई स्पष्टीकरण नहीं है।

परम पूजनीय सरसंघचालक जी के प्रबोधनों के संबंध में यह कोई स्पष्टीकरण नहीं है।आप लोगों की जिज्ञासा के कारण यह जानकारी सूचनार्थ प्रेषित है जिसको जिस कलेवर में ग्रहण करना

डॉ.भोला सिंह जी ने 38वें नेशनल गेम्स योगासन, चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण पाठक को दी शुभकामनाएं*डॉ.भोला सिंह जी ने 38वें नेशनल गेम्स योगासन, चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता प्रवीण पाठक को दी शुभकामनाएं*

(प्रवीण पाठक ने बुलंदशहर का गौरव बढ़ाया) नई दिल्ली 24 फरवरी / बुलंदशहर के भाजपा सांसद भोला सिंह ने आज बुलंदशहर के युवा प्रतिभा प्रवीण कुमार पाठक ने 38वें नेशनल

गिरिराज सिंह ने भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कियागिरिराज सिंह ने भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया

कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने आज पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के फुलिया में भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। उन्‍होंने संस्थान के अधिकारियों के साथ