GBS News24 International,Latest News,Local News,National महाकुंभ 2025 मेला सजकर तैयार हो गया है

महाकुंभ 2025 मेला सजकर तैयार हो गया है

महाकुंभ 2025 मेला सजकर तैयार हो गया है post thumbnail image

महाकुंभ 2025 मेला सजकर तैयार हो गया है मेले में आवा गमन की सुविधा और स्थान की पहचान के लिए एक विशेष योजना बनाई गई है जिसके तहत समस्त मेला क्षेत्र को अलग-अलग 25 सेक्टर में विभाजित किया गया है आईए जानते हैं किस तरह से संपूर्ण मेला क्षेत्र फैला हुआ है। संगम कि रेत पर……
महाकुंभ नगर के पांच प्रमुख इलाके हैं जिसमें 1-तेलियरगंज 2- झूसी 3- संगम क्षेत्र 4- परेड ग्राउंड 5-अरैल घाट

गंगा के किनारे बस रहे मेला क्षेत्र में तेलियरगंज, झूसी मुख्य रूप से आता है‌। तेलियरगंज में 5 सेक्टर बसाए गए हैं जिसमें से जिसमें सेक्टर नंबर 10,9,8,7 और सेक्टर 6 पडता है।
सर्वाधिक सेक्टर वाला क्षेत्र झूसी जो गंगा किनारे स्थित है। इसमें कुल 13 सेक्टर है। जो क्रमशः 11,12,13,14,15,16 ,17,18,19,20,21 और सेक्टर नंबर 5 इसी क्षेत्र में पड़ता है।

मुख्य संगम क्षेत्र जिसे संगम के नाम से जाना जाता है यह गंगा और यमुना दोनों के किनारे स्थित है लेकिन इसका अधिकतर भाग गंगा के किनारे ही है।
संगम में दो सेक्टर है सेक्टर नंबर 3 और सेक्टर नंबर 4 इसके अंतर्गत आते हैं। यहीं पर शंकराचार्य का मुख्य मठ (पंडाल) भी स्थापित किया गया है।
चौथा क्षेत्र है “परेड ग्राउंड” जो ना गंगा नदी के किनारे ना ही यमुना नदी के किनारे स्थित है| लेकिन शहर की तरफ से मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वालों का मुख्य मेला क्षेत्र यही है। मेला घूमने की शुरुआत सभी व्यक्तियों को यहीं से करनी चाहिए यहाँ पर सेक्टर नंबर 1 और सेक्टर नंबर 2 स्थित है। इसी सेक्टर में मेला प्राधिकरण कार्यालय भी स्थित है।
अरैल घाट
अरैल क्षेत्र के अंतर्गत तीन प्रमुख सेक्टर आएंगे जिसमें सेक्टर नंबर 23 सेक्टर नंबर 24 और सेक्टर नंबर 25 शामिल है। जो यमुना नदी के किनारे स्थित है। इसका कुछ क्षेत्र गंगा और यमुना नदी एक साथ मिलकर बहाना शुरू होती हैं उसके किनारे भी आता है।
इस बार सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहेगा अरैल घाट क्योंकि यह वीआईपी लोगों का भी सेक्टर कह सकते हैं क्योंकि इस बार जो भव्य टेंट सिटी डोम सिटी एवं विशेष कॉटेज बनाए गए हैं वह सभी अरैल क्षेत्र के अंतर्गत ही आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

रायबरेली: राज्य हॉकी प्रतियोगिता शिवगढ़ नगर पंचायत श्री बरखंडी विद्यापीठ स्मारक में हुआ शुभारंभरायबरेली: राज्य हॉकी प्रतियोगिता शिवगढ़ नगर पंचायत श्री बरखंडी विद्यापीठ स्मारक में हुआ शुभारंभ

रायबरेली : शिवगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र के प्रसिद्ध कॉलेज श्री बरखंडी विद्यापीठ के मैदान में खेली जा रही 1958 से राज्य हॉकी प्रतियोगिता 68वीं का उद्घाटन में मुख्य अतीत के

मौलाना मुगिश ने जनपद को टीबी मुक्त बनाने को लेकर की अपीलमौलाना मुगिश ने जनपद को टीबी मुक्त बनाने को लेकर की अपील

अमेठी , 27 दिसम्बर 2024 : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में सात दिसम्बर से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चल रहा है जो कि 24 मार्च 2025