नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और अब दिल्ली में भाजपा की सरकार भी 27 साल बाद बन रही है। इस पर खुशी व्यक्त करते हुए महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन सिंह परमार ने दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह जीत दिल्ली की जनता की जीत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में यह चुनाव भाजपा ने जीता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन में महाराणा प्रताप सेना दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क किया था और प्रचार किया, इस कार्य में महाराणा प्रताप सेना की प्रदेश इकाई, जिला इकाई और विधानसभा इकाई सहित सैकड़ो पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ताओं ने सनातनियों को जगाने और जागरूक करने का कार्य किया। जिसका रिजल्ट सबके सामने है। इस चुनाव में महाराणा प्रताप सेना के चुनाव प्रभारी धीरज राय पूरे 1 महीने से दिल्ली में डेरा जमाए हुए थे और प्रचार- प्रसार अभियान को देख रहे थे। राजवर्धन ने कहा कि जब सनातनी जगेगा तो हर तरफ बदलाव ही बदलाव आएगा और धर्म विरोधियों का सूपड़ा का साफ होगा।
महाराणा प्रताप सेना भी दिल्ली चुनाव में सनातनियों को जागरूक करने में रही कामयाबः डॉ. राजवर्धन सिंह परमार

Categories:
Related Post

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कई लोगों की मौत, डॉ राजवर्धन सिंह परमार ने घटना पर दुख व्यक्त कियानई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कई लोगों की मौत, डॉ राजवर्धन सिंह परमार ने घटना पर दुख व्यक्त किया
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल शाम भगदड़ में 15 लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया है कि प्रयागराज जाने के लिए रेलगाडियों

Jammu and Kashmir Apni Party Leader Greets People on the Auspicious Occasion of Shab-e-MerajJammu and Kashmir Apni Party Leader Greets People on the Auspicious Occasion of Shab-e-Meraj
Riaz Gakhar extend heartfelt greetings to all on the sacred night of Shab-e-Meraj, a night of divine blessings and spiritual enlightenment. This night reminds us of the miraculous journey of