नई दिल्ली। महाराणा प्रताप सेना के केंद्रीय कार्यालय पर प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई। महाराणा प्रताप सेना सरकार से मांग करते हुए कहा कि सनातन धर्म बोर्ड का गठन हो, पुजारियों को वेतन मिले और मुगल रोड़ों के नाम से मुक्त हो दिल्ली, इन मांगों को लेकर महाराणा प्रताप सेना पहले से ही संघर्ष करती रही है महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन सिंह परमार ने कहा कि दिल्ली में सनातनियों की सरकार आ चुकी है इसलिए महाराणा प्रताप सेना की मांग जरूर पूरी होगी, उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता तक पहुंचने में महाराणा प्रताप सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का भी सहयोग है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में महाराणा प्रताप सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हजारों की संख्या में भाजपा के लिए काम कर रहे थे और वह भाजपा को वोट देने के लिए लोगों को मोटिवेट कर रहे थे उन्होंने कहा कि हमें अपार खुशी है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है।
महाराणा प्रताप सेना ने दिल्ली में मुगलों के नाम से बने रोड़ों का नाम बदलने की मांग को दोहराया

Categories:
Related Post

We are ready with Open Arm’s to welcome NIT In Ganderbal District.Sheikh Aijaz Congress District President.We are ready with Open Arm’s to welcome NIT In Ganderbal District.Sheikh Aijaz Congress District President.
Ganderbal, 02 Jan: As you all heard Mr. Omar’s press conference today, several important questions were raised. However, our primary focus remains on one key issue concerning the people of

दिल्ली के मतदाताओं से अपील : नरेश धाकड़..दिल्ली के मतदाताओं से अपील : नरेश धाकड़..
5 फरवरी को भाजपा के पक्ष मे मतदान कर 8 फरवरी के दिन दिल्ली को केजरीवाल से करें फ्री.. पहले मतदान फिर जलपान… श्योपुर, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार

Farhan Kitab Meets National Minority Commission Member Rouble Nagi to Advocate for Kashmiri Pandits’ Safety and RepatriationFarhan Kitab Meets National Minority Commission Member Rouble Nagi to Advocate for Kashmiri Pandits’ Safety and Repatriation
**Srinagar, Jan 23 – In a landmark meeting, social activist and GBS News 24 reporter Farhan Kitab met with Rouble Nagi, a member of the National Commission for Minorities, to