2 फरवरी 2025 नई दिल्ली डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच नई दिल्ली के केंद्रीय कार्यालय G 20/258 सेक्टर 7 रोहिणी नई दिल्ली 110085 पर आज सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना चूरू के वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा के कर कमलों द्वारा की गई इस अवसर पर मंच के राष्टीय अध्यक्ष बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल द्वारा ओर मंच के राष्टीय महामंत्री राहुल गोयल के द्वारा गोपाल शर्मा जी का शॉल व पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया इस अवसर पर वार्ता के दौरान कई बात सामने आई जैसे पत्रकार को रेलवे में सफर करने के लिए निःशुल्क छूट मिले ये बात गोपाल शर्मा वरिष्ठ पत्रकार अधिस्वीकृत राजस्थान सरकार द्वारा कही गई मंच के राष्टीय महामंत्री राहुल गोयल ने पूरे भारत वर्ष के मोस्ट सीनियर सिटिजन जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है उनको भारत सरकार 50000 रुपए हर माह राशि अनुदान के रूप उनके बैंक खाते में समाहित करे ताकि बुजुर्ग व्यक्ति भी एक सम्मान के साथ जी सके और राजस्थान की राजस्थानी भाषा को अनुच्छेद 8 में शामिल किया जाना चाहिए तथा वित्त मंत्री के द्वारा गरीब , युवा, किसान, महिला का विशेष ध्यान बजट में रखा गया इस अवसर पर राहुल गोयल ने कहा कि अब तक का भारत सरकार का ऐतिहासिक बजट है
मां सरस्वती की पूजा अर्चना चूरू के वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा के कर कमलों द्वारा की गई

Categories:
Related Post

“भारतीय संस्कृति”-“भारतीय संस्कृति”-
संस्कृति क्या है? संस्कृति शब्द संस्कार से जुड़ा है।संस्कार का अर्थ है- सुधार करना, संशोधन और परिष्कार करना।अंग्रेजी भाषा में उसके लिए ‘कल्चर’ शब्द है, जिसका अर्थ पैदा करना, सुधार

Shabnum Jan Lauds J&K Cricket Team’s Ranji Win Over MumbaiShabnum Jan Lauds J&K Cricket Team’s Ranji Win Over Mumbai
Calls for Recognition from LG Sinha, CM Omar to Boost Players’ Morale Srinagar January 25 : Mahila Congress District President Shopian and Member of All India Mahila Congress Shabnum Jan

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ लीपूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ ली
पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने आज इम्फाल में राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। मणिपुर उच्च