GBS News24 Blog,Latest News,Local News,National मां सरस्वती की पूजा अर्चना चूरू के वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा के कर कमलों द्वारा की गई

मां सरस्वती की पूजा अर्चना चूरू के वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा के कर कमलों द्वारा की गई

मां सरस्वती की पूजा अर्चना चूरू के वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा के कर कमलों द्वारा की गई post thumbnail image

2 फरवरी 2025 नई दिल्ली डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच नई दिल्ली के केंद्रीय कार्यालय G 20/258 सेक्टर 7 रोहिणी नई दिल्ली 110085 पर आज सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना चूरू के वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा के कर कमलों द्वारा की गई इस अवसर पर मंच के राष्टीय अध्यक्ष बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जिंदल द्वारा ओर मंच के राष्टीय महामंत्री राहुल गोयल के द्वारा गोपाल शर्मा जी का शॉल व पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया गया इस अवसर पर वार्ता के दौरान कई बात सामने आई जैसे पत्रकार को रेलवे में सफर करने के लिए निःशुल्क छूट मिले ये बात गोपाल शर्मा वरिष्ठ पत्रकार अधिस्वीकृत राजस्थान सरकार द्वारा कही गई मंच के राष्टीय महामंत्री राहुल गोयल ने पूरे भारत वर्ष के मोस्ट सीनियर सिटिजन जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है उनको भारत सरकार 50000 रुपए हर माह राशि अनुदान के रूप उनके बैंक खाते में समाहित करे ताकि बुजुर्ग व्यक्ति भी एक सम्मान के साथ जी सके और राजस्थान की राजस्थानी भाषा को अनुच्छेद 8 में शामिल किया जाना चाहिए तथा वित्त मंत्री के द्वारा गरीब , युवा, किसान, महिला का विशेष ध्यान बजट में रखा गया इस अवसर पर राहुल गोयल ने कहा कि अब तक का भारत सरकार का ऐतिहासिक बजट है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

“भारतीय संस्कृति”-“भारतीय संस्कृति”-

संस्कृति क्या है? संस्कृति शब्द संस्कार से जुड़ा है।संस्कार का अर्थ है- सुधार करना, संशोधन और परिष्कार करना।अंग्रेजी भाषा में उसके लिए ‘कल्चर’ शब्द है, जिसका अर्थ पैदा करना, सुधार

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ लीपूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने आज इम्‍फाल में राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक समारोह में मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। मणिपुर उच्च