नई दिल्ली। महाराणा प्रताप सेना ने जींस-स्कर्ट पहनकर मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग दिल्ली समेत देश के सभी मंदिर प्रशासन से की है, हालांकि महाराणा प्रताप सेना की यह मांग पुरानी है लेकिन दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन सिंह परमार ने इस मांग को दोबारा दोहराया है। उनके इस बयान से पश्चिमी देशों की नकल करने वालों को परेशानी हो सकती है और महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन सिंह परमार को आलोचना भी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि इस तरीके की कवायद दिल्ली के कालकाजी में शुरू हुई थी, सिर पर चुन्नी ना रखने वाली युवतियों को हिदायत दी गई और कहा गया कि यदि पूजा करनी है तो सर पर चुन्नी अवश्य रखें और भारतीय परिधान में पूजा-अर्चना करें। यह मामला भी काफी सुर्खियों में था लेकिन अब पूरे देश के मंदिरों में महाराणा प्रताप सेना द्वारा जींस-स्कर्ट एवं पश्चिमी देशों के परिधानों को पहनकर पूजा-अर्चना करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन सिंह परमार ने बताया कि मंदिर परिसर में भारतीय परिधानों में पूजा-अर्चना करना चाहिए, इसके साथ ही पश्चिमी देशों के परिधानों से बचना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि इसको लेकर महाराणा प्रताप सेना सनातनी युवतियों को जागरूक भी करेगी।
मंदिर में जींस-स्कर्ट पहनकर पूजा-अर्चना करने पर लगे प्रतिबंधः डॉ. राजवर्धन सिंह परमार

Categories:
Related Post

Upjit Singh Talib : A Beacon of Brotherhood and UnityUpjit Singh Talib : A Beacon of Brotherhood and Unity
Farhan Kitab In an era where societal divisions often capture headlines, the inspiring journey of Upjit Singh Talib emerges as a testament to the power of unity and brotherhood. As

रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री और प्रवेश वर्मा को उप मुख्यमंत्री बनने पर महाराणा प्रताप सेना ने प्रसन्नता जाहिर कीरेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री और प्रवेश वर्मा को उप मुख्यमंत्री बनने पर महाराणा प्रताप सेना ने प्रसन्नता जाहिर की
नई दिल्ली। आखिरकार राजधानी दिल्ली को जिसका इंतजार था वह घड़ी बुधवार को आ ही गई और तमाम कयासों के बीच भाजपा ने दिल्ली का मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उप

सरकार शैक्षणिक अवसंरचना को और बेहतर बनाने के लिए अधिक धनराशि उपलब्ध कराएगी : धर्मेन्द्र प्रधानसरकार शैक्षणिक अवसंरचना को और बेहतर बनाने के लिए अधिक धनराशि उपलब्ध कराएगी : धर्मेन्द्र प्रधान
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि सरकार शैक्षणिक अवसंरचना को और बेहतर बनाने के लिए अधिक धनराशि उपलब्ध कराएगी। आज दिल्ली विश्वविद्यालय में समर्पण समारोह का उद्घाटन