नई दिल्ली: डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच के नई दिल्ली कार्यालय पर स्वामी विवेकानंद जी और मंच के राष्टीय महामंत्री हिंदू रत्न राहुल गोयल का अवतार दिवस मनाया गया इस अवसर पर मंच के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने प्रसादी ली आज मंच के राष्टीय कार्यालय पर राहुल गोयल ने देश के नाम एक संबोधन दिया जिसमें गोयल ने विवेकानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जोश , जुनून, जज्बा, स्वाभिमान, शालीनता ओर ढेर सारा प्यार ये बात राहुल गोयल ने बताई कि हर भारतवासी के मन में राष्ट्रहित का भाव सर्वप्रथम होना चाहिए गोयल ने बताया कि देश आदरणीय पीएम साहब के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहा है व्यक्ति जब आगे बढ़ता है तो उसे रोकने वाले बहुत होते हैं उन सब की परवाह ना करते हुए हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए गोयल ने बटेगे तो कटेंगे नारे का भी जिक्र किया एक है तो सैफ है गोयल ने कहा बाबूजी सुशील कुमार सरावगी जी के मार्गदर्शन में लाखों कार्यकर्ता ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्टीय विचार मंच में समाहित है इस अवसर पर हजारों की तादाद में आएं हुए बधाई संदेश पर सभी का हार्दिक आभार प्रकट किया
इस अवसर पर सौरभ गुप्ता, राजेश यादव, श्रुति , निधि , रमेश, दलजीतसिंह, ब्रजेश , नरेश , सुरेश सहित सैकड़ों की तादाद में मंच के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
राहुल गोयल के जन्मदिन पर पीएम मोदी जी का बधाई संदेश प्राप्त हुआ

Categories: