GBS News24 Latest News,Local News,National सनातन धर्म गुरुओं को अपमानित करने वाले राजनेताओं का अंत निश्चित है — चंदेल

सनातन धर्म गुरुओं को अपमानित करने वाले राजनेताओं का अंत निश्चित है — चंदेल

सनातन धर्म गुरुओं को अपमानित करने वाले राजनेताओं का अंत निश्चित है — चंदेल post thumbnail image

( नाथ संप्रदाय गुरु गोरखनाथ के अखाड़े के भक्त बने जतिन भगत)

जम्मू 12 जनवरी / गुरु गोरखनाथ नाथ संप्रदाय अखाड़े के भगत बनाया शिवम नाथ गुरुजी ने नाथ संप्रदाय के गुरु शिवम नाथ गुरुजी तथा गुरुजी राजू चंदेल ने जतिन भगत जी को आज संप्रदाय का भगत बनाते हुए कहा कि यह भगत समाज का उधर करेगा और गुरु शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाएगी आज भगत अंश ने अपने गुरु राजू चंदेल का तथा गुरु शिवम नाथ का फूल माला पका पहनकर गुरु परंपरा के तहत स्वागत किया*

इस मौके पर गुरु शिवम नाथ भगत जी ने बोलते कहा कि आज हमारा महाकुंभ चल रहा है गुरु शिष्य की परंपरा ऐसे मौके पर बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होता है और आज मैंने अपने दूसरे शिष्य जतिन भगत जी तथा अंश को गुरु गोरखनाथ की शक्तियां प्रदान करते हुए कल का भगत बनाते हुए मुझे अति प्रसन्नता हो रही है और उम्मीद करता हूं कि यह भगत नाथ संप्रदाय गुरु गोरखनाथ का समाज में नाम ऊंचा करेंगे और संप्रदाय की शक्तियों का सही प्रकार से दुखी और पीड़ित लोगों की मदद करेंगे

*इस मौके पर गुरुजी राजू चंदेल ने कहा कि आज अच्छे शिष्यों की वजह से ही गुरु परंपरा और गुरुओं का नाम आगे चल रहा है हमारे महान गुरु गुरु गोरखनाथ जी ने अपने गुरु मछिंद्रनाथ जी का नाम अपनी भक्ति और शक्ति के चलते पूरे संसार में रोशन कर दिया था महान गुरु गोरखनाथ शिव भगवान के अवतारी थे उनकी शक्तियों की उनके कार्यों की विश्व भर में आज चर्चा होती है ऐसे ही हमें अपने शिष्यों पर गर्व करना चाहिए कि हमारे शिष्य हमारा नाम संसार में रोशन करते हैं और गुरुओं का सम्मान करते हैं

श्री चंदेल ने कहा कि संसार में सनातन संस्कृति ही सबसे महान संस्कृति है इसको जो लोग गालियां देते हैं वह अधर्मी है और अधर्मी लोगों का इस भारत की पावन भूमि पर रहने का कोई अधिकार नहीं ऐसे लोगों का नाश होता है जो लोग सनातन धर्म और हमारे धर्म गुरुओं को गाली देते हैं ऐसे ही एक राजनेता ने कुंभ में आने वाले साधु संतों को पापी बताया मैं कहना चाहता हूं कि ऐसे राजनेताओं का पाप का घड़ा भर चुका है वह नरक को प्राप्त होंगे जो लोग सनातन वी धर्मगुरुओं को गाली देते हैं और उनका मजाक उड़ाते हैं*
*ऐसे राजनेताओं का अब जल्द ही अंत निश्चित होने वाला है जल्द ही इस पृथ्वी पर कल की अवतार प्रकट होंगे और इन पापियों को दंड देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

अश्विनी वैष्‍णव ने बच्‍चों से आग्रह किया है कि वे परीक्षाओं का बोझ लेने के बजाए उनके लिए जूनून पैदा करेंअश्विनी वैष्‍णव ने बच्‍चों से आग्रह किया है कि वे परीक्षाओं का बोझ लेने के बजाए उनके लिए जूनून पैदा करें

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने बच्‍चों से आग्रह किया है कि वे परीक्षाओं का बोझ लेने के बजाए उनके लिए जूनून पैदा करें। उन्‍होंने आज नई दिल्‍ली नगर

बहाव क्षेत्र में खनन लीज स्वीकार नहीं करने के लिए ग्रामीणों ने दिया ज्ञापनबहाव क्षेत्र में खनन लीज स्वीकार नहीं करने के लिए ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

चूरू, 03 जनवरी। जिले की सुजानगढ़ पंचायत समिति की पंचायत गोपालपुरा की सरपंच सविता राठी के नेतृत्व में ग्रामीण पुरुषों एवं महिलाओं द्वारा जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को अपने गांव