भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा ने अपने लेख में लिखते हुए कहा की कांग्रेस ने परिवारवाद की संकुचित मानसिकता के चलते हुए अन्य महापुरुषों व संतों को सम्मान देने का प्रयास भी नहीं किया लेकिन श्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या धाम में महर्षि वाल्मीकि जी का मंदिर और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम रख दिया, कुशीनगर से बोधगया होते हुए काशी सारनाथ तक बुद्ध सर्किट बनाने का रास्ता खोल दिया, 100 करोड़ की लागत से मध्य प्रदेश के सागर में संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर की आधारशिला रख दी और काशी में उनके जन्म स्थान पर भव्य संत रविदास उद्यान व 25 फुट की बड़ी प्रतिमा स्थापित कर दी। मऊ इंदौर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ. अंबेडकर के नाम पर रखकर संविधान में उल्लेखित सामाजिक समानता का सम्मान किया, व्यक्ति और राजनीतिक दल अपने राजनीतिक एजेंडे से बड़े नहीं होते बल्कि अपनी सोच व ईमानदार प्रयासों से बड़े होते हैं। कांग्रेस ने अपनी संकुचित मानसिकता से अपने आप को बौना बना लिया, उसने राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए अपने आप को देश से बड़ा मानकर, षड्यंत्र का घर बना लिया, इसलिए आज उनकी राजनीतिक दुकान बंद होने के कगार पर पहुंच गई है।
(कांग्रेस पार्टी बताएं,पिछले 70 वर्षों में,अनुसूचित जाति समाज के उत्थान लिए क्या काम किए )
अपने लेख ने आगे कहा की में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी व अपने दलित समाज की पीड़ा को दर्शाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 70 वर्षों मे आज तक दलित समाज तथा बाबा साहब* डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उतना सम्मान नहीं दे पाई जितना कि हमारे देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने मान में सम्मान बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर व दलित समाज को दिया है बाबा साहब को जहां कांग्रेस पार्टी ने अपने शासनकाल में उनको राजघाट पर दो गज जमीन उनके दाह संस्कार के लिए नहीं उपलब्ध करा पाए वही हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बाबा साहब का स्मृति स्थल जो की 197 करोड़ की लागत से बनाकर जनता को समर्पित किया वह इसके अलावा पांच बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर उनके तीर्थ स्थल बनाए हैं इसके अलावा हमारे वाल्मीकि समाज के हमारे भगवान वाल्मीकि के नाम से अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्रांगण में भगवान वाल्मीकि की मूर्ति लगाना व अयोध्या में भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर एयरपोर्ट का नामांकन आदि किया जाना प्रमुख उपलब्धि हैं कांग्रेस के शासनकाल में तथा आम आदमी सरकार पार्टी के शासनकाल में हमेशा ही दलितों का तिरस्कार व अपमान किया गया है
(आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल बताएं 10 वर्षों में कितने दलित बच्चों को विदेश भेजा फ्री में और कितना को डॉक्टर इंजीनियर जज बनाया)
कांग्रेस सरकार तथा आम आदमी पार्टी सरकार सार्वजनिक रूप से बताएं कि उन्होंने कितने दलित* समाज के बच्चों को विदेश में फ्री जाने के लिए वीजा दिए हैं तथा कितने लोग दलित बच्चों को विदेश में नौकरी दी है या विदेश में डॉक्टर इंजीनियर जज बनाने का काम किया दिल्ली तो और उनके बच्चों को कौन सा मुफ्त इलाज या सरकारी सुविधाएं दिए हैं यह कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के लोग हमेशा ही दलित समाज से नफरत करते आए हैं और छुआछात करते आए हैं कांग्रेस ने हमेशा ही जगह-जगह नफरत की दुकान खोल रखी हैं अब उनकी यह नफरत की दुकान दलित समाज संपूर्ण देश वर्ष में बंद करने जा रहा है अब इन पार्टियों को जनता जानकारी चुकी है और विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बनकर उभरी है
कांग्रेस पार्टी वाले तथा आम आदमी पार्टी के नेता हमेशा ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करते हैं और दलित समाज का तिरस्कार अपमान करते आए हैं
मेरा जीवन हमेशा ही दलित स्वाभिमान व सम्मान के लिए समर्पित है मैं देख रहा हूं और समझ रहा हूं मेरी दलित समाज को जितनी पीड़ा कांग्रेस शासन काल व आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में सहनी पड़ रही है उतनी कभी नहीं आज मेरे दलित समाज के स्वाभिमान की बात है उसे कभी भी कांग्रेस में आम आदमी पार्टी की सरकार ने कभी भी सम्मान नहीं दिया मेरे दलित समाज के युवा पीढ़ी के लोग पिछले 70 वर्षों में जम्मू कश्मीर में किस प्रकार पीड़ा सहते आए हैं आज धारा 370 हटाने के बाद मेरे जम्मू कश्मीर वासियों को सही मायने में मोदी सरकार आने के बाद आजादी मिली है उनको जम्मू कश्मीर में रहने वाले मेरे दलित वाल्मीकि समाज के युवा वर्ग को आज पूरा सम्मान मोदी जी की वजह से मिल रहा है
मोदी जैसे युग पुरुष इस सनातन धरती पर कभी कबार ही प्रकट होते हैं और अवतार लेते हैं आज तमाम दलित समाज का उत्थान करने के लिए और सम्मान देने के लिए ही लगता है कि मोदी जी का इस भारत भूमि पर जन्म हुआ है