धनबाद – पिछले कई महीनों से कार्यपालक अभियंता कार्यलय एवं पेय जल स्वास्था विभाग मे फंड नहीं रहने से लोग परेशान है सरकार के पास फंड नहीं रहती है तो ऐसे विभाग को बंद कर देना चाहिए जनता को गुमराह क्यों करती है सरकार धनबाद कार्यपालक अभियंता कार्यलय एवं पेय जल स्वास्था विभाग मे बीते कई महीना से फंड नहीं रहने के कारण जनता हो रहे है परेशान कई लोगो ने तो शौचालय बना लिया है अपने पैसा लगा कर लेकिन सरकार का वादा पूरा नहीं हो रहा है शौचालय का प्रोत्साहन राशि नहीं प्राप्त हो रही है जब इस विषय को लेकर झारखण्ड सेवा संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सुरज दास ने संबधित विभाग से बात किया तो कहा गया है अभी तक कई महीना से स्टॉफ का ही पेमेंट नहीं मिला है तो प्रोत्साहन राशि हमलोग कहा से भेजे लाभुक का खाता पर हलाकि संबध मे तो कार्यलय का अधिकारी का कोई गलती देना सही नहीं है लेकिन वर्तमान झारखण्ड सरकार जनता को ढगने का कार्य क्यों कर रही है गरीब जनता का हर और अधिकारी का मूल्य क्यों नहीं चूका रही है किया सिर्फ इये कहने को सरकार है या जनता के प्रति कार्य करने का भी जरुरत है 12000 प्रोत्साहन राशि के लिए किया जनता को 12 बार कार्यलय का चक्कर खाना पड़ेगा झारखण्ड सरकार अपना मनमानी करती है लोगो को गुमराह करने का कार्य करती है श्री दास ने कहा की हेमंत सोरेन सिर्फ और सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है योजना के नाम पर श्री दास ने मांग किया की जिस भी विभाग मे फंड की कमी है जल्द से जल्द फंड उपलब्ध कराये और जनता को योजना का लाभ देने का काम करें गुमराह नहीं
वर्तमान झारखण्ड सरकार दिखावा करती है कार्य नहीं – झारखण्ड सेवा संघर्ष मोर्चा – केंद्रीय अध्यक्ष सुरज दास

Categories:
Related Post

Ruheena Shahzad Mourns on demise of Sh. Shamsher Singh Manhas JiRuheena Shahzad Mourns on demise of Sh. Shamsher Singh Manhas Ji
Farhan Kitab Srinagar, Jan 21: BJP Senior Leader Ganderbal Ruheena Shahzad has expressed deep sorrow over the sudden passing of Sh. Shamsher Singh Manhas Ji, a prominent BJP leader, former

Ensure Timely Supply of Nutritional Items to Anganwadi CentersEnsure Timely Supply of Nutritional Items to Anganwadi Centers
Ganderbal, 02Jan:J&K Congress District President Ganderbal, Sheikh Aijaz Ahmed, has made a heartfelt appeal to the Honorable Chief Minister of Jammu & Kashmir, Ms. Sakina Ittoo (Minister for Social Welfare),

Mahila Congress District President Kupwara Sheikh Tahira Bashir Stands Firm Against Objectionable Remarks by BJP Leader Ramesh BiduriMahila Congress District President Kupwara Sheikh Tahira Bashir Stands Firm Against Objectionable Remarks by BJP Leader Ramesh Biduri
Kupwara – In a passionate display of solidarity and strength, Mahila Congress District President Kupwara Sheikh Tahira Bashir has voiced her outrage against BJP leader Ramesh Biduri for his derogatory