GBS News24 Latest News,Local News,National केजरीवाल ने अन्ना हजारे को धोखा देकर सत्ता हासिल की — सांसद भोला सिंह

केजरीवाल ने अन्ना हजारे को धोखा देकर सत्ता हासिल की — सांसद भोला सिंह

केजरीवाल ने अन्ना हजारे को धोखा देकर सत्ता हासिल की — सांसद भोला सिंह post thumbnail image

केजरीवाल ने दलितों को झाड़ू दिखाकर दलितों का शोषण किया

नई दिल्ली 9 जनवरी / भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज नजफगढ़ जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के दलित सम्मान समारोह मैं बुलंदशहर के भाजपा सांसद भोला सिंह ने बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार झुठी भ्रष्टाचार की दुहाई देते हुए सत्ता में आई है उन्होंने अपनी राजनीतिक शुरुआत एक ऐसे महान व्यक्ति जो सच्चाई की मूरत हैं और गांधीवादी नेता हैं श्री अन्ना हजारे उनके आंदोलन का फायदा उठाते हुए केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को गुमराह किया और कहा कि वह भ्रष्टाचार मिटाएंगे परंतु पूरे 10 साल में उन्होंने भ्रष्टाचार मिटाने के बजाय भ्रष्टाचार फैलाने का काम किया और हमारे दलित समाज को अपना चुनाव चिन्ह झाड़ू दिखाकर कहता रहा की मैं दलित का हमदर्द हूं परंतु आज तक दलितों के एक भी कार्य उन्होंने नहीं किया सफाई कर्मचारी आज तक कोई भर्ती नहीं किया पुराने जितने भी सफाई कर्मचारी हैं उनको अभी तक पक्का नहीं किया गया और रिटायर हुए सफाई कर्मचारी आज भी अपनी पेंशन के लिए डर-डर की ठोकरे खा रहे हैं नगर निगम अधिकारी कहते हैं कि हमारे पास पैसा नहीं है दिल्ली सरकार पैसा नहीं देती है तो आखिर केंद्र से मिला हुआ प्रत्येक साल का बजट कहां गया जो आज सफाई कर्मचारियों को पैसा व पेंशन देने के लिए आम आदमी सरकार के पास कुछ भी नहीं है हमारा अनुसूचित जाति समाज दलित समाज पूरी तरह आम आदमी पार्टी ने गुमराह करते हुए उसे ठगा है आज दिल्ली के तमाम दलित समाज से मैं अपील करना चाहता हूं कि केजरीवाल सरकार को अपने वोट की चोट देते हुए इसे सत्ता से बाहर निकाल फेक*

इस केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है दिल्ली में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं सब झूठ का पुलिंदा बांधकर जनता के सामने पेश कर रहे हैं

संसद भोला सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया केजरीवाल कहते कुछ है और करते कुछ हैं पंजाब से आई महिलाओं ने बताया कि केजरीवाल सरकार ने ₹1000 प्रति माह देने का वादा किया था चुनाव में जो अभी तक नहीं दिया जा रहा है तो ₹2100 दिल्ली की महिलाओं को हमारी बहनों को कहां से देंगे यह सिर्फ झूठ बोलते हैं वोटो की राजनीति करने के लिए केजरीवाल सरकार सत्ता की भूखी सरकार है इनकी बातों पर भरोसा आप दिल्ली की जनता नहीं करेगी

संसद भोला सिंह ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को पूरी तरह नर्क बना दिया है जगह-जगह खुले गड्ढे हैं सड़के तालाब बनी हुई है दिल्ली की जनता को स्वस्थ सांस लेने के लिए हवा नहीं है दिल्ली प्रदूषण रहित हो गई है पीने का स्वच्छ पानी नहीं है बिजली महंगी हो गई है स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्ली सरकार की चरमरा चुकी है

*इस मौके पर प्रवासी संयोजक श्री शैलेंद्र चौहान जी की गरिमा पूर्ण उपस्थिति रही एवं दलित सम्मान सम्मेलन के आयोजक अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल रुखड़ तमाम जिले के महामंत्री * संयोजक मंडल अध्यक्ष आदि गणमान्य व्यक्ति की उपस्थित थे*

1 thought on “केजरीवाल ने अन्ना हजारे को धोखा देकर सत्ता हासिल की — सांसद भोला सिंह”

  1. Very same aap party aaj tak jo vaade kiye wo sab jhute hue. Aaj Tak Delhi ko naa paani mila saaf naa hospital mae saafu naa school mae saafi aur private school ke fees aur barda di gyi ye sarkaar nikami hai

Leave a Reply to AJAY KUMAR Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

डॉ राजवर्धन सिंह परमार को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिलीडॉ राजवर्धन सिंह परमार को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली

नई दिल्ली: महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजवर्धन सिंह परमार को व्हाट्सएप पर वॉइस कॉलिंग कर जान से मारने की धमकी दी गई कॉल करने वाले शख्स ने

राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पीएसपी के लिए आयोजित हुआ अभिमुखीकरण कार्यक्रमराष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पीएसपी के लिए आयोजित हुआ अभिमुखीकरण कार्यक्रम

–फ़ाइलेरिया लाइलाज बीमारी है : डा. सुरेश–राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पीएसपी के लिए आयोजित हुआ अभिमुखीकरण कार्यक्रम-चार फ़ाइलेरिया रोगियों को वितरित हुयी एमएमडीपी किट लखनऊ, 27 दिसम्बर 2024